समाजसेवा की सीख के साथ हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, टैगोर कॉलेज निम्बी जोधा में सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

समाजसेवा की सीख के साथ हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन,

टैगोर कॉलेज निम्बी जोधा में सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती निम्बी जोधां के टैगोर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन बौद्धिक व सांस्कृतिक सत्र के साथ किया गया। कॉलेज के प्राचार्य बाबूलाल कंडावरिया ने बौद्धिक सत्र के दौरान विश्व हिंदी भाषा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवकों को बताया कि हिन्दी भाषा हमारी प्राचीन संस्कृति को दर्शाती है, जिसमें भारतीयों की विरासत बसी है, इस विरासत को सहेज कर रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने एनएसएस शिविर को समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया और जीवन में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह देवल ने मानव सेवा की सीख दी और शिविर में प्राप्त अनुभवों को आजीवन समाजसेवा में सहेजने को कहा।एनएसएस शिविर के समापन दिवस पर महाविद्यालय की छात्रा मोंटी कंवर को स्कूटी प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर पंवार ने राष्ट्रीय सेवा योजना का वाक्य ‘मैं नही बल्कि आप’ के बारे मे बताते हुए कहा कि समाज सेवा में किसी प्रकार का संकोच नही करना चाहिए। इस अवसर पर मोहन लाल, माणकचन्द गोदारा, विशाल सिंह, रविन्द्र सिंह जोधा, भैंरू सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह पंवार, ईसुब तेली, नरेन्द्र सिंह आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements