राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लाडनूं खंड का शीतकालीन शिविर 17 जनवरी से
लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास व संघ संस्कार, संस्कृति, कार्य पद्धति व सामूहिक जीवन व्यवहार के सतत् अभ्यास के लिए समय-समय पर किए जाने वाले अभ्यास एवं प्रशिक्षण वर्गों के क्रम में लाडनूं खण्ड में सभी स्वयंसेवकों के लिए शीत कालीन शिविर का आयोजन 17 जनवरी शुक्रवार को सायं 6 बजे से 19 जनवरी रविवार को दोपहर तक किया जाएगा। इस शिविर में सभी शाखाओं की शाखा टोली के कार्यकर्त्ता, सभी सक्रिय स्वयंसेवक और सभी प्रवासी कार्यकर्त्ता व जिला, खण्ड कार्यकारिणी एवं उपखण्ड व मण्डल स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे। शिविर के लिए स्थान लाडनूं के छिपोलाई रोड स्थित आदर्श विद्या मन्दिर रहेगा।
