राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लाडनूं खंड का शीतकालीन शिविर 17 जनवरी से

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लाडनूं खंड का शीतकालीन शिविर 17 जनवरी से

लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास व संघ संस्कार, संस्कृति, कार्य पद्धति व सामूहिक जीवन व्यवहार के सतत् अभ्यास के लिए समय-समय पर किए जाने वाले अभ्यास एवं प्रशिक्षण वर्गों के क्रम में लाडनूं खण्ड में सभी स्वयंसेवकों के लिए शीत कालीन शिविर का आयोजन 17 जनवरी शुक्रवार को सायं 6 बजे से 19 जनवरी रविवार को दोपहर तक किया जाएगा। इस शिविर में सभी शाखाओं की शाखा टोली के कार्यकर्त्ता, सभी सक्रिय स्वयंसेवक और सभी प्रवासी कार्यकर्त्ता व जिला, खण्ड कार्यकारिणी एवं उपखण्ड व मण्डल स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे। शिविर के लिए स्थान लाडनूं के छिपोलाई रोड स्थित आदर्श विद्या मन्दिर रहेगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ के नेतृत्व में जिले की टीम गठित, भारतीय जनता पार्टी की 128 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा, लाडनूं के जगदीश पारीक जिला उपाध्यक्ष व नीतेश माथुर जिला मंत्री मनोनीत

लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी ने हास-परिहास से सबको गुदगुदाया, हंसाया और रिझाया, तेज बरसात के बीच लाडनूं में फूटी काव्य की गंगा, जैन विश्व भारती में ‘काव्य की सुर-सरिता’ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन