डीडवाना जिले के विभिन्न स्थानों पर साइबर व सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पुलिस द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रम,
जसवंतगढ़, निम्बीजोधां सहित जिले के 9 स्थानों पर हुए साईबर शील्ड व सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता कार्यक्रम
डीडवाना (kalamkala.in)। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘साइबर शील्ड’ अभियान एवं ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के दौरान साइबर एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले विभिन्न स्थानों पर किया गया। विभिन्न विद्यालयों में आयोजित इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं यातायात नियमों, नशा मुक्ति एवं कानून संबंधी जानकारियां दी गई। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई एवं साइबर जागरूकता के लिए गत 2 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाये जा रहे ‘साइबर शील्ड’ अभियान व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाये जा रहे ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025’ के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में साइबर जागरूकता एवं यातायात नियमों की जानकारी के लिए किए कार्यक्रमों में ग्राम लैड़ी में जसवंतगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने, निम्बी जोधां के आदर्श विद्या मंदिर सी. सै. स्कूल में थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने, ग्राम तोषीणा के गायत्री शिक्षण संस्थान में खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरू सागर में मारोठ थानाधिकारी शिम्भू सिंह ने, ग्राम भड़सिया में पीलवा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल बन्नाराम ने, मकराना के राजकीय सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में मकराना थाने के हेड कांस्टेबल चैनाराम ने, ग्राम लादडिया में मौलासर पुलिस थाने के थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने, चितावा थानांतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हेड कांस्टेबल पुखराज ने और परबतसर के क्रिकेट स्टेडियम में हेड कांस्टेबल फारूक, कांस्टेबल गोपाल सिंह ने साइबर सतर्कता के लिए और सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग आदि के बारे में विद्यार्थियों व लोगों को जागरूक किया।