*सुप्रीम फाउंडेशन द्वारा मीठड़ी में विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की*
लाडनूं (kalamkala.in)। मीठड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा उन्नयन परियोजना के तहत विद्यालय की कक्षा 1 से 5 तक शाला दर्पण पर पंजीकृत विद्यार्थियों को सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ की तरफ से निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य सतीश नारवाल ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य मे गुणवतात्मक सुधार व लेखन कार्य मे निरन्तर सुधार करने के लिए पाठ्य-पुस्तकें दी गई, इस संस्था ने इस सत्र में अब तक दो बार पाठ्यपुस्तकें वितरित करने पर विद्यालय परिवार की तरफ से उनका आभार व्यक्त करते है। इस उपलक्ष पर रामनिवास चौधरी, चंद्राराम मेहरा, सरदार सिंह, मंजू, जगजीवन पंवार, प्रकाश व विद्यार्थी उपस्थित रहे।