लाडनूं पुलिस थाने में फिर फेरबदल, थानाधिकारी का पद सीआई महीराम बिश्नोई ने संभाला, कहा, ‘नहीं चलने दूंगा आपराधिक गतिविधियां’

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं पुलिस थाने में फिर फेरबदल,

थानाधिकारी का पद सीआई महीराम बिश्नोई ने संभाला, कहा, ‘नहीं चलने दूंगा आपराधिक गतिविधियां’ 

लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना लाडनूं में थानाधिकारी के पद पर उथल-पुथल चलती आ रही है। कभी एक को लगाया जाता है और कुछ ही समय में हटाया जाकर दूसरे को लगा दिया जाता है। हाल ही में कुछ ही समय पहले यहां पदस्थापित सीआई राजेश कुमार डूडी के स्थान पर अब महीराम बिश्नोई ने कार्यभार संभाल लिया है। बिश्नोई पहले भी लाडनूं रह चुके थे। लाडनूं पुलिस थाने में थानाधिकारी सहित अन्य स्टाफ में भी फेरबदल किया गया है। गुरूवार शाम को सीआई बिश्नोई ने लाडनूं थाने में पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान उन्होंने गणमान्य जनों व पुलिस स्टाफ की बैठक लेकर आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आपराधिक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। लाडनूं क्षेत्र में अपराध को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब रहे कि बिश्नोई पूर्व में फरवरी से अप्रेल तक लाडनूं थाने में सीआई के पद पर रह चुके हैं। एक बार फिर से उन्हें लाडनूं की कानून व्यवस्था संभालने का अवसर मिला है। उनके कार्य ग्रहण करने के साथ ही शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements