लाडनूं में बंद मकान के ताले तोड़ चोरों ने लाखों के गहनों व नकदी पर किया हाथ साफ,
बढ़ती चोरियों और कोई खुलासा नहीं हो पाने से लोगों की चिंताएं बढी
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में बढ़ती चोरियों और चोरों के पकड़े नहीं जाने के चलते यहां चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। चोरों के हौसले बुलंद हैं। हालात ऐसे हैं कि सीसीटीवी कैमरों में चोरों के शक्ल-सूरत कैद हो जाने के बावजूद पुलिस उनकी पहचान और धर-पकड़ नहीं कर पाती है। यही कारण है कि लोगों का पुलिस से भरोसा ही उठता जा रहा है। हाल ही में कुम्हारों का बास में रामदेव मंदिर के पास गली नं. 22 में सत्यनारायण जांगीड पुत्र स्व. बुधमल जांगीड़ के मकान में दूसरी बार लाखों की चोरी हो गई। इस बाबत पुलिस को सूचना दी जाने पर लाडनूं सीआई महीराम विश्नोई ने मय जाप्ता मौका भी देखा है।
जोधपुर गए और पीछे से चोरों ने सारे तारे तोड़ डाले
शुक्रवार की चोरी की इस रिपोर्ट में सत्यनारायण जांगिड़ ने लिखा है कि वह और उसकी पत्नी गीता देवी 15 जनवरी को घर को ताले लगातार अपने बड़े पुत्र के पास जोधपुर में चैकअप करवाने के लिए गये थे। 17 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे उसके साले कैलाश का फोन आया, उसने बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। इस पर वे उसी दिन लगभग 2.30 बजे लाडनूं अपने घर पहुंचे, तो उनके पूरे घर का समान इधर-उधर बिखरा हुआ था तथा लोकर व आलमारियों के सभी ताले तोड़कर उनमें रखे हुए उनके 50 हजार रूपये नकद तथा सोने के आभूषण मंगलसूत्र, कान का झुमका, सोने की दो अंगुठियां तथा चांदी की पाजेब 2 जोड़ी चोरी हो चुकी थी।
इसी घर में पहले हुई 7 लाख की चोरी का भी खुलासा नहीं
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि उनके घर में पहले भी 31 दिसम्बर 2021 की रात्रि में चोरों ने लगभग 7 लाख रूपयों का नुकसान किया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना लाडनूं में दर्ज भी करवाई गई थी, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला और चोर नहीं पकड़े गए। अब यह दूसरी घटना उन्हीं के घर में और हो गई है। उनके मोहल्ले में आएदिन चोरियां हो रही हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। सत्यनारायण जांगिड़ ने बताया कि 17 जनवरी को ही लाडनूं के मावलियां जी की बाड़ी क्षेत्र में मदनलाल जांगिड़ के मकान के ताले भी चोरों द्वारा तोड़े गए, लेकिन उनके बाहर रहने व चोरों के कुछ हाथ नहीं लगने पर उन्हें वहां से लगभग खाली हाथ ही लौटना पड़ा। कोई खास चोरी नहीं होने से उन्होंने इसकी कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई। उन्होंने इस तरह लाडनूं में बढ़ती बेकाबू चोरियों पर चिंता जताई है।
