लाडनूं के लिए कहने लगे हैं लोग, ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’, ज्ञापन देकर जताया रोष,
सभी प्रशासनिक दफ्तरों के सामने अंधेरा, डटा हुआ गंदा नाला, सड़क बहता पानी और तालाब की शक्ल में डूबा रास्ता, दिया तले छाया अंधेरा
लाडनूं (kalamkala.in)। एक प्रसिद्ध कहावत है, ‘दिया तले अंधेरा’। लाडनूं में यह कहावत सार्थक सिद्ध होती है। यहां उपखंड प्रशासन के समस्त महत्वपूर्ण कार्यालयों के समक्ष कीचड़, गंदा पानी और डटे हुए गंदगी से सराबोर नालों की स्थिति लम्बे समय से बनी हुई है और रात्रि के समय रोड लाईट के अभाव में अंधेरा छाया रहता है। लेकिन, फिर भी यहां मौजूद और परेशानियों से रोजमर्रा रूबरू होने वाले समस्त अधिकारी और जन प्रतिनिधि सभी न जाने क्यों उसे देख कर भी अनजाने बने रहते हैं। यही कारण है कि लोग बरबस ही कह उठते हैं, दिया तले अंधेरा। इस समस्या को लेकर तंग-परेशान लोगों ने अब उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान की मांग के साथ ही इस सारी स्थिति की जिम्मेदार नगर पालिका को ठहराते हुए उसे पाबंद करके व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने की मांग रखी है। साथ ही इन लोगों ने इसे लाडनूं शहर के लिए ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ की उपमा से भी नवाजा है।
ज्ञापन में बताई पूरी व्यथा कथा, दु:खी हो गए सब
ज्ञापन में लाडनूं के पंचायत समिति व उपखण्ड कार्यालय के सामने नगरपालिका की रोड लाईट नहीं होने एवं नगरपालिका के गन्दे पानी के नाला का पानी बार-बार सड़क पर बहने एवं उसकी नियमित सफाई नहीं होने पर कार्यवाही करवाने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि पंचायत समिति व उपखण्ड कार्यालय के सामने नगरपालिका की रोड लाईट लम्बे समय से खराब पड़ी होने के कारण शाम के समय घोर अन्धेरा रहता है एवं यहां पर आवारा पशु बैठे रहते हैं, जिससे कभी कोई अनहोनी हो सकती है। इसके अलावा बरसात के मौसम के बिना ही यहां नगरपालिका के गन्दे पानी के नाला डटकर गन्दा पानी मुख्य सड़क पर चलता है, यह स्थिति बार-बार बन कर गन्दगी हो जाती है। इससे तहसील व पंचायत समिति में आने वाले आमजन को भंयकर कठिनाईयां होती हैं। यहां स्थित समस्त सरकारी विभागों के सामने नगरपालिका द्वारा नियमित सफाई नहीं करवाई जाती, जिससे गन्दगी भरी रहती है। यहां सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय व पुलिस थाना स्थित हैं और इन सभी में आमजन का आना-जाना बराबर बना रहता है। यहां हर रोज सफाई होनी आवश्यक है। ये सभी समस्यायें नगरपालिका से सम्बन्धित है, जिसका समाधान प्रशासन द्वारा करवाया जाना अति आवश्यक है। इसलिए नगर पालिका को पाबन्द किया जाकर इन समस्याओं का शिघ्र समाधान करवाये जाए। यह ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट हरदयाल रूलानिया, हिम्मताराम, ओमप्रकाश, असगर, केशाराम, गफ्फार, पन्ने सिंह, मो. कासम, पोकरमल, मो. फारूक आदि शामिल थे।
एसडीएम ऑफिस के सामने मुख्य सड़क बने तालाब के हालात
यहां हालात का उल्लेख करना आवश्यक है कि उपखंड कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर नाले का पानी बाहर सड़कों पर बहने से यहां कीचड़नुमा तालाब बन गया है। इस फैले कीचड़ से आएदिन फिसल-फिसल कर गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल, सरपंच हरदयाल रुलानिया, पोकरमल प्रजापत, पप्पूसिंह, एडवोकेट भगवती प्रसाद शर्मा, सैयद आमीन, एडवोकेट मोहम्मद फारूक आदि ने बताया कि कई सालों से शहर की पानी निकासी के मुख्य नाले की सफाई नहीं होने से यहां गन्दा पानी नाले से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा है। इस कारण एक सप्ताह से पीडब्ल्यूडी कार्यालय, पंचायत समिति, तहसील, पुलिस थाना आदि सरकारी कार्यालयों के सामने कीचड़ का तालाब बन गया है। यहां अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले लोगों को इसके कारण खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां आधार कार्ड अपडेशन, रजिस्ट्री सहित अन्य सरकारी कामकाज के लिए आने वाले स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। दुकानदारों का अपनी दुकान में आना-जाना भी मुश्किल हो रखा है। दुकानों व चाय की थड़ी के सामने पत्थर रखकर आना-जाना मजबूरी बना हुआ है।
अंधेरे में डूबा हुआ है पूरा मार्ग
यहां रेलवे फाटक से लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने होते हुए ठेठ खादी भंडार तक मुख्य मार्ग की रोड लाइट्स पूरी तरह से खराब पड़ी हैं, जिससे रात्रि के समय यह समूचा मार्ग और क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है।रात्रि के समय यहां पुलिस थाना में आने-जाने वाले लोगों और आसोटा व पदमपुरा गांवों की ओर जाने वाले ग्रामीणों व अन्य लोगों को अंधेरे के कारण सड़क पर बैठे हुए पशु तक नजर नहीं आते और अनेक लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका के जिम्मेदारों को अनेक बार अवगत भी करवाया जा चुका, मगर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इसे लेकर लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।