किसान एकजुट नही हुआ तो ईस्ट इण्डिया जैसी कम्पनियां किसानों को बर्बाद कर देगी,
किसान नेता भागीरथ यादव ने किया लाडनूं के विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क,
लाडनूं में किसानों की विशाल आमसभा कल, किसान सभा के राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय नेता जुटेंगे सभा में
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने लाडनूं में 27 जनवरी को आयोज्य किसानों की विशाल आमसभा को लेकर सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने क्षेत्र के गांवों धोलिया, लेडी, बालसमंद, श्यामपुरा, बाकलिया, दुजार, ओड़ींट, सुनारी, निम्बी जोधां, मालगांव आदि में दौरा कर जन सम्पर्क किया। इस दौरान यादव ने कहा कि कम्पनियां किसानों की जमीन छीनना चाहती है, आज सौर उर्जा की सबसे बड़ी तीन-तीन लाइन आ गई है। पुलिस प्रशासन जोर-जबरदस्ती किसानों की परमिशन के बिना उनके खेतों में टावर खड़ा कर रहे हैं। ऐसा कभी सोचा तक नहीं गया था। पहले एक कम्पनी भारत आई थी और देश को 200 सालों तक गुलाम रखा और और आज बहुत सारी कंपनियां आ गयी है। इधर सारा प्रशासन व पुलिस बिके हुए हैं। जो सरकार किसानों के वोटों से बनी, वे ही आज इन कम्पनियों की पैरवी कम्पनी कर रही हैं। यादव ने कहा कि 27 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाडनूं में आमसभा में पहुंचें। इस दौरे व जन सम्पर्क के दौरान यादव के साथ किसान सभा के तहसील सचिव मदनलाल बेरा, सयुंक्त किसान मोर्चा के संयोजक पन्नालाल भामूं, शिवभगवान लैडी, दुर्गाराम खीचड़, रूपाराम गोरा आदि भी थे।
यह रहेगा आमसभा का पूरा कार्यक्रम
अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर यहां लाडनूं में तहसील के सामने स्थित किसान छात्रावास में 27 जनवरी सोमवार को सुबह 10:30 बजे आम सभा आयोजित की जाएगी। इस आम सभा में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम होंगे। अन्य प्रमुख वक्ताओं में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष व धोद के पूर्व विधायक कामरेड पेमाराम, जिलाध्यक्ष कॉमरेड भागीरथ नेतड़, जिला उपाध्यक्ष कॉमरेड भागीरथ यादव व जिला सचिव कॉमरेड मोतीलाल शर्मा रहेंगे। आमसभा में किसानों की प्रमुख मांगों में पावर ग्रिड द्वारा भड़ला-सीकर 765 केवीए हाईटेंशन ट्रांसमिशन, लाईन को 67 मीटर कोरीडोर व रेलवे विद्युतिकरण के दौरान सांवराद से लाडनूं के 132 केवीए जीएसएस के बीच टॉवर में आने वाली जमीन व मकान, ट्यूबवेल, डिग्गी, कुण्ड, तारबन्दी, पेड़-पौधे, व फसल का पूरा मुआवजा देने के बाद ही कार्य किया जाए। 2022-23 रबी फसल खराबे का मुआवजा जिन किसानों के नहीं आया, उनको तुरन्त मुआवजा व बीमा क्लेम जारी किया जाए। 2022-23 खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम जारी किया जाए।ग्रामीण क्षेत्र में कम वॉल्टेज बिजली आपूर्ति से निजात दिलायें व किसानों को बिना ट्रिपिंग विद्युत आपूर्ति दी जाए।पेयजल के लिए पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जाए। जल जीवन मिशन के तहत वसूली गई राशि बैंक में जमा नहीं करवाई उस पर करवाई की जाए। ढाणियों में घरेलु विद्युत कनेक्शन की योजना चालु की जाए। किसान वर्ग के कर्मचारियों का सरकार द्वारा द्वेषतापूर्ण किये गये तबादलों को निरस्त किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांव की दाणियों में लाईन डाली जाए। ये सब मांगें शामिल रहेंगी।
