जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया लाडनूं के एसडीएम मिथलेश कुमार को सम्मानित,
चुनावी ड्यूटी व पुनरीक्षण कार्य को लेकर लाडनूं क्षेत्र के विभिन्न कार्मिकों को भी मिला सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला प्रशासन नागौर के तत्वावधान में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए अनेक सम्मान किए गए, जिसमें लाडनूं के एसडीएम और ईआरओ मिथिलेश कुमार को लोकसभा के आम चुनाव 2024 एवं विधानसभा उपचुनाव 2024 के दौरान उत्कृष्ट चुनाव कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) नागौर द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ इस अवसर पर जिला स्तर पर सम्मानित की जाने वाले कार्मिकों में लाडनूं के विभिन्न कर्मचारी भी शामिल हैं। इनम ईआरओ टीम के कार्मिकों अध्यापक मुर्तजा अली, सुपरवाइजर गंगाराम (दताऊ) एवं बीएलओ श्रवण कुमार (दताऊ) को पुनरीक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इनके अलावा उपखण्ड स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित करने के लिए तहसीलदार लाडनूं अनिरुद्ध देव पांडे द्वारा क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को पुनरीक्षण कार्य में नव मतदाता पंजीकरण कार्य के लिए योग्यता प्रमाण पत्र दिए गए। इनमें जौहरी स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक दुर्गाराम बिरडा, नंदवाण विद्यालय का अध्यापक हेमाराम बिडियासर, ओड़ींट विद्यालय के पंचायत शिक्षक रामनारायण खिलेरी, ध्यावा स्कूल के पंचायत शिक्षक गोपाल राम बुरड़क, फोगड़ी स्कूल के पंचायत शिक्षक आतुराम, लूणोदा स्कूल के अध्यापक सुरेश कुमार अध्यापक, इन्द्रपुरा विद्यालय के व्याख्याता नारायण राम मेघवाल, फोगड़ी के व्याख्याता गिरधारी लाल, दुजार के व्याख्याता भंवरलाल स्वामी, चन्द्राई स्कूल की कनिष्ठ सहायक सुरभि यादव, आसोटा स्कूल के अध्यापक रामनिवास पुरी, राउप्रावि नम्बर 9 लाडनूं के ओम प्रकास दैया, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी विकास दीप पंवार व सफाईकर्मी राजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।,
