जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया लाडनूं के एसडीएम मिथलेश कुमार को सम्मानित, चुनावी ड्यूटी व पुनरीक्षण कार्य को लेकर लाडनूं क्षेत्र के विभिन्न कार्मिकों को भी मिला सम्मान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया लाडनूं के एसडीएम मिथलेश कुमार को सम्मानित,

चुनावी ड्यूटी व पुनरीक्षण कार्य को लेकर लाडनूं क्षेत्र के विभिन्न कार्मिकों को भी मिला सम्मान

लाडनूं (kalamkala.in)। जिला प्रशासन नागौर के तत्वावधान में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए अनेक सम्मान किए गए, जिसमें लाडनूं के एसडीएम और ईआरओ मिथिलेश कुमार को लोकसभा के आम चुनाव 2024 एवं विधानसभा उपचुनाव 2024 के दौरान उत्कृष्ट चुनाव कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) नागौर द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ इस अवसर पर जिला स्तर पर सम्मानित की जाने वाले कार्मिकों में लाडनूं के विभिन्न कर्मचारी भी शामिल हैं। इनम ईआरओ टीम के कार्मिकों अध्यापक मुर्तजा अली, सुपरवाइजर गंगाराम (दताऊ) एवं बीएलओ श्रवण कुमार (दताऊ) को पुनरीक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इनके अलावा उपखण्ड स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित करने के लिए तहसीलदार लाडनूं अनिरुद्ध देव पांडे द्वारा क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को पुनरीक्षण कार्य में नव मतदाता पंजीकरण कार्य के लिए योग्यता प्रमाण पत्र दिए गए। इनमें जौहरी स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक दुर्गाराम बिरडा, नंदवाण विद्यालय का अध्यापक हेमाराम बिडियासर, ओड़ींट विद्यालय के पंचायत शिक्षक रामनारायण खिलेरी, ध्यावा स्कूल के पंचायत शिक्षक गोपाल राम बुरड़क, फोगड़ी स्कूल के पंचायत शिक्षक आतुराम, लूणोदा स्कूल के अध्यापक सुरेश कुमार अध्यापक, इन्द्रपुरा विद्यालय के व्याख्याता नारायण राम मेघवाल, फोगड़ी के व्याख्याता गिरधारी लाल, दुजार के व्याख्याता भंवरलाल स्वामी, चन्द्राई स्कूल की कनिष्ठ सहायक सुरभि यादव, आसोटा स्कूल के अध्यापक रामनिवास पुरी, राउप्रावि नम्बर 9 लाडनूं के ओम प्रकास दैया, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी विकास दीप पंवार व सफाईकर्मी राजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।,

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements