हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी

लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे के अन्तर्गत भावनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने जानकारी दी है कि भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी। इस हरिद्वार ट्रेन को सोमवार के साथ-साथ गुरुवार को भी चलाने की रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल से होकर चलने वाली भावनगर-हरिद्वार- भावनगर एक्सप्रेस ट्रेन (19271/19272) को रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से सप्ताह में दो दिन चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। अब यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से सोमवार के साथ-साथ गुरुवार को भी चलेगी अर्थात् सप्ताह में दो दिन चलेगी।
भावनगर डीविजन के सीनियर डीसीएम माशूक अहमद के अनुसार अभी तक तक भावनगर से हरिद्वार को जाने वाली ट्रेन भावनगर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 20.20 बजे चलती है तथा बुधवार को 03.40 बजे हरिद्वार पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार से बुधवार को प्रातः 05.00 बजे चलती है तथा गुरुवार को 12.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचती है। मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल जाने के बाद अब भावनगर-हरिद्वार ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी तथा हरिद्वार से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। उल्लेखनीय है कि भावनगर से हरिद्वार के लिए गुरुवार को चलने वाली ट्रेन की शुरूआत शीघ्र होगी तथा शीघ्र हीं ट्रेन के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

देश के लिए महत्वपूर्ण कदम- राजस्थान को मिलेगा अब सिंधु नदी का पानी, तेजी से चल रहा है काम, अगले 3 साल में मिल जाएगा सिंधु का पानी, पाकिस्तान से हुई संधि निलम्बित, जागेगा राजस्थान का भाग्य, नहरों के जरिये आएगा सिंधु नदी का पानी राजस्थान

नागौर की पहचान बन चुके हैं ‘मामा के मिर्ची-बड़े’, एक बार चखा तो मन कहेगा- और दो, इस मिर्ची बड़े के अनोखे स्वाद के दीवाने हैं लोग, रमेश सांखला चला रहे हैं नागौर की यह 60 साल पुरानी दुकान, यहां मसालों के लिए प्रयुक्त होते हैं मिट्टी के बर्तन और तलने के लिए केवल मूंगफली का तेल