लाडनूं नगर पालिका की बजट बैठक 8 फरवरी शनिवार को,
बैठक के शांतिपूर्ण और सकारात्मक रहने की उम्मीद
लाडनूं (kalamkala.in)। नगरपालिका मण्डल की साधारण सभा की बैठक सुदीर्घ समय के पश्चात् 8 फरवरी शनिवार को दोपहर 2 बजे पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता में रखी गई है। अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने इस बाबत सूचना जारी कर सभी पार्षदों एवं विधायक को सूचित किया गया है। यह बैठक केवल एक ही एजेंडा रखा गया है, जो वार्षिक बजट पारित करने के लिए होगा। इस बजट बैठक सूचना में बताया गया है कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 87 व 88 के प्रावधानों के अन्तर्गत निर्देशानुसार नगरपालिका मण्डल लाडनूं की साधारण सभा बैठक दिनांक 8 फरवरी शनिवार को दोपहर 2 बजे नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान की अध्यक्षता में पालिका सभा भवन में आयोजित की जानी निश्चित की गई है। इस सूचना में एजेण्डा (कार्य सूची) में बताया गया है कि ‘बजट आय-व्यय अनुमान वित्तीय वर्ष 2025-26 एवं संशोधित बजट अनुमान वर्ष 2024-25 पर स्वीकृति/ विचार विमर्श।’ रहेगा। यहां गौरतलब है कि पिछले साल का बजट प्रावधान नगर पालिका के बोर्ड द्वारा पारित नहीं किया गया था। उस बजट को सीधा डीएलबी से स्वीकृत करवाया गया था। यहां पार्षदों की इच्छा थी कि नगर पालिका की बैठक आयोजित हो तो वे सोचे हुए विभिन्न मुद्दे उठाएंगे, लेकिन केवल बजट के एजेंडा पर केन्द्रित रहने के कारण उनका मनसूबा पूरा नहीं हो पाएगा। उम्मीद है कि लाडनूं शहर का बजट विकासोन्मुख होगा और शहर के विकास को नई दिशा प्रदान करेगा। संभावना है कि बजट में ऐसे प्रावधान शामिल रहेंगे, जिन पर सर्वसम्मति बन पाएगी और किसी तरह का कोई विरोध या हो-हल्ला नहीं होकर बैठक शांतिपूर्वक व सकारात्मक रहेगी।
