सुविधा के बजाय कहीं मुसीबत न बन जाए रेलवे अंडरपास,
सही सर्वे फिर से करवाने की मांग को लेकर रेलवे प्रबंधक व सहायक अभियंता को भेजे पत्र
अबू बकर बल्खी। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां लंबे समय से रेलवे फाटक के बार-बार बंद होने की परेशानियों से दो-चार हो रहे लोगों ने रेलवे प्रबंधक एवं रेल्वे सहायक अभियंता को पत्र भेजकर स्काउट कुटीर के सामने या तेलीरोड़ के सामने पुरानी रेलवे फाटक से रेलवे अंडरपास निकाल कर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग की है। हाल ही में 15 दिन पूर्व रेलवे विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने यहां रेलवे फाटक 33-सी के पास अंडरपास बनाने के लिए मौकास्थल का निरीक्षण किया था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे क्रॉसिंग फाटक 33-सी के पास अंडरपास बनाने को आमजन के लिए दुविधा वाला बताया था। वार्ड क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि स्टेडियम गेट के पास स्थित रेलवे फाटक के पास अंडरपास बनवाया जाता है तो आमजन को सुविधा मिलने की बजाय यहां परेशानी बढ़ जाएगी। रेलवे पटरियों के उस और बसी कॉलोनी के हजारों लोगों का पैदल आवागमन बाधित हो जाएगा। यहां सतह काफी नीचे होने के चलते बारिश के दिनों में शहर का सारा पानी अंडरपास में भर जाएगा, जिससे यहां बनने वाला आरयूबी कोई काम का नहीं रहेगा। यहां फाटक से कुछ ही दूरी पर मस्जिद बनी हुई है और धार्मिक स्थल के सामने भी जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी। लोगों ने अनेक समस्याओं को देखते हुए रेलवे अधिकारियों को यहां से महज 250 मीटर की दूरी पर स्काउट कुटीर के सामने या तेलीरोड़ के सामने पुरानी रेल्वे फाटक के पास से अंडरपास निकालने की मांग की है। इसबारे में पार्षद मोहम्मद नदीम, पार्षद संदीप प्रजापत, पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, मुरलीधर सोनी, यशपाल आर्य, अबूबकर बल्खी, अब्दुल हमीद, सुमित जांगिड़ आदि ने रेल्वे प्रबंधक एवं सहायक अभियंता को पत्र भेजकर स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाते हुए अंडरपास सर्वे फिर से करवाने की मांग रखी है।
