खेल बनाते हैं बच्चों को मानसिक रूप से भी स्वस्थ- तहसीलदार पांडे, लाडनूं के बचपन स्कूल में छठवें ‘स्पोर्ट्स स्पिरिट 2025’ का आगाज

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

खेल बनाते हैं बच्चों को मानसिक रूप से भी स्वस्थ- तहसीलदार पांडे,

लाडनूं के बचपन स्कूल में छठवें ‘स्पोर्ट्स स्पिरिट 2025’ का आगाज

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय बचपन स्कूल में मंगलवार को छठवें ‘स्पोर्ट्स स्पिरिट 2025’ का शुभारंभ हुआ। वार्षिक खेल उत्सव के मौके पर इस आयोजन के अतिथियों में तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडे और लाडनूं पुलिस थाने के थानाधिकारी सीआई महिराम विश्नोई थे। कार्यक्रम में तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का विकास होता है। उन्होंने खेलों के महत्व को समझाते हुए बताया कि नियमित खेल गतिविधियां न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए। पढाई के साथ इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को मानसिक रूप से भी मजबूत बनाती है। थानाधिकारी महीराम विश्नोई ने कहा कि खेलकूद की गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, उनके शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना और टीम वर्क की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे दैनिक कार्यों का ही एक हिस्सा है। खेल हमारे को फिजिकल तौर पर भी परिपक्व करते हैं।

सरस्वती पूजन से किया गया शुभारंभ

खेल उत्सव की शुरुआत विद्या की देवी सरस्वती की पूजा के साथ हुई। अतिथियों तहसीलदार पांडे और सीआई बिश्नोई ने सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद नन्हें-नन्हें बच्चों ने खेल प्रतियोगिता व व्यायाम से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बचपन स्कूल के निदेशक दिनेश धेडू व मानव सेवा समिति के अरविंद नाहर ने अतिथियों का स्वागत माला, साफा व मोंमेटो भेंट कर किया। स्कूल निदेशक दिनेश धेडू ने बताया कि आगामी 15 फरवरी को इन प्रतियोगिताओं का समापन होगा। अंतिम दिन समापन समारोह के मौके पर विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर निक्की जेतमाल, सुमित जांगिड़, अरविंद नाहर, प्रिंसिपल हर्षिता जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements