ग्राम पंचायतों के गठन, पुनर्सीमांकन को लेकर ग्रामीणों में उपजा विरोध हुआ मुखर, कुशलपुरा, गोदारों का बास को उदरासर ग्राम पंचायत से हटाकर रिडमलास में शामिल करने का विरोध

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

ग्राम पंचायतों के गठन, पुनर्सीमांकन को लेकर ग्रामीणों में उपजा विरोध हुआ मुखर,

कुशलपुरा, गोदारों का बास को उदरासर ग्राम पंचायत से हटाकर रिडमलास में शामिल करने का विरोध

 

अबू बकर बल्खी। लाडनूं (kalamkala.in)। पिछले कुछ दिनों से विभिन्न गांवों को ग्राम पंचायत घोषित करने की मांग चल रही है। इसे लेकर अनेक ज्ञापन भी दिए जा चुके। अब इनके विरोध में भी ज्ञापन दिए जाने शुरू हो चुके हैं। बड़े गांवों को छोड़ कर छोटे व कम आबादी वाले गांवों के लिए भी ग्राम पंचायत की मांग रखी जाने से यह विरोध पनपा है। इसके अलावा कुछ गांवों को पहले की सुविधाजनक ग्राम पंचायत से हटाने और परेशानियां व असुविधाएं पैदा करने वाली ग्राम पंचायत में जोड़े जाने का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जाने लगा है।
इसी के तहत ग्राम पंचायत उदरासर के अंतर्गत आने वाले कुशलपुरा व गोदारों का बास को वर्तमान ग्राम पंचायत उदरासर से हटाकर नवीन ग्राम पंचायत रिडमलास में शामिल करने का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर पुखराज सेन व लाडनूं के एसडीएम मिथलेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर कुशलपुरा व गोदारों का बास को ग्राम पंचायत उदरासर से विघटन करके नवीन ग्राम पंचायत में शामिल करने का विरोध जताया है। सरपंच प्रतिनिधि रामधन गंडास ने बताया कि कुशलपुरा और गोदारों का बास को ग्राम पंचायत उदरासर में ही यथावत् रखा जाए। उदरासर ग्राम पंचायत के चारों गांवों की कुल जनसंख्या 4300 है, जो एक छोटी ग्राम पंचायत है। इसकी लगभग 95 प्रतिशत आबादी 2 किलोमीटर के दायरे में बसी हुई है, जिसके चलते ग्रामीणों के लिए पंचायत मुख्यालय में पहुंचना सुलभ है। संज्ञान में आया कि उपखंड कार्यालय द्वारा पंचायत के पुनर्गठन के दौरान कुशलपुरा को प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसकी जनसंख्या मात्र 2500 है, जो नवीन ग्राम पंचायत के लिए उपयुक्त भी नहीं है। इसके चलते ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। ज्ञापन देने के दौरान सरपंच प्रतिनिधि रामधन गंडास, जोधाराम महला, मुकेश गंडास सहित अनेकों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements