खेत के 29 काश्तकारों के बीच सहमति से हुए विभाजन को तहसीलदार ने मंजूरी देकर बनाया सबको पृथक्-पृथक् खातेदार
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम बाकलिया में कुल 29 पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से हुए बंटवारे को स्वीकार करते हुए तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडे ने सभी काश्तकारों को राहत प्रदान की है और सबको संयुक्त खातेदारों के बजाय पृथक-पृथक स्वतंत्र खातेदार बना दिया। इस मामले में ग्राम बाकलिया के खाता संख्या 650 खसरा संख्या 731 की रकबा 3.3184 हेक्टयर भूमि के खातेदार कैलाश भाटी पुत्र गोपीराम जाति मेघवाल निवासी बाकलिया वगैरह काश्तकारों ने आपसी सहमति करते हुए बंटवारा पत्र पेश किया। इसमें कुल 29 पक्षकारों ने सहमति से खाता विभाजन करवाया था। तहसीलदार लाडनूं अनिरुद्ध देव पांडे ने इस बंटवारा प्रस्ताव स्वीकार कर काश्तकारों को राहत प्रदान की। यह बंटवारा प्रस्ताव एडवोकेट आनंद डारा ने तैयार किया था, जिसमें कुल 29 पक्षकारों ने आपसी सहमति से कृषि भूमि के खाता का विभाजन करवाया गया था।
