भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी का मीठड़ी में हुआ भव्य स्वागत
लाडनूं (kalamkala.in)। भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी का यहां ग्राम मीठड़ी में बाल विकास स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। बगड़ी जयपुर से गाड़ौदा (सालासर) जाते समय ग्राम मीठडी में रुके थे। इस दौरान बाल विकास स्कूल मीठड़ी में संस्था निदेशक नाथूसिंह शेखावत सहित सैंकड़ों ग्रामीणों द्वारा श्रवण सिंह बगड़ी का माल्यार्पण करके एवं साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर बगड़ी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार प्राथमिकता से जनहित के कार्य कर रही है। जनसरोकार से जुड़े किसी भी काम के लिए प्रदेश कार्यालय में वे हर व्यक्ति के लिए हमेशा तैयार मिलते हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल मीठड़ी के पूर्व अध्यक्ष भवानी सिंह लाछड़ी, महिला मोर्चा की मीठड़ी मंडल अध्यक्षा माया स्वामी, वीपी सिंह फिरवासी, राकेश गाड़ोदिया, वेदप्रकाश शर्मा, मुस्तफा खान, सोनू खान, गौतम सैन, ओमपाल सिंह रायधना, जगदीश खींवज, लूणकरण सिंह, भवानी सिंह इंदा, लालचंद गुर्जर, नरपत सिंह, सुरेन्द्र प्रजापत, गजानंद रोडू, लालचंद प्रजापत, हरदयाल सिंह, प्रेम सिंह, दिनेश गौड़ एवं श्याम लाल प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
