लाडनूं के पांच गांवों को सुजानगढ़ नगर परिषद् के पेराफेरी में शामिल किए जाने का विरोध, भाजपा नेता करणीसिंह ने की मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर जनभावना के विरुद्ध लिए गए एकपक्षीय निर्णय को निरस्त करने की मांग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के पांच गांवों को सुजानगढ़ नगर परिषद् के पेराफेरी में शामिल किए जाने का विरोध,

भाजपा नेता करणीसिंह ने की मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर जनभावना के विरुद्ध लिए गए एकपक्षीय निर्णय को निरस्त करने की मांग

लाडनूं (kalamkala.in)। सुजानगढ़ नगर परिषद द्वारा लाडनूं तहसील के 5 गांवों को जनता के विरोध के बावजूद मनमाने ढंग से मास्टर प्लान में शामिल करने का यहां सभी लोगों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत करवाते हुए इस एकपक्षीय निर्णय का विरोध जताया है। करणी सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि सुजानगढ़ नगर परिषद् द्वारा लाडनूं तहसील के 5 गावों को जनभावना के विरुद्ध एक पक्षीय निर्णय कर अपने मास्टर प्लान में सम्मिलित किया गया है। इस बारे में सुजानगढ़ नगर परिषद् द्वारा तहसीलदार लाडनूं को पत्र क्रमांक 6708 दिनांक 06-02-2025 लिखा गया और तहसीलदार लाडनूं द्वारा जिला कलेक्टर को इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन देने के लिए लिखा गया पत्र क्रमांक 139 दिनांक 07-02-2025 का हवाला देते हुए ठा. करणी सिंह ने आगे लिखा है कि लाडनूं तहसील के 5 गांवों (भियाणी, आसोटा, खानपुर, सुजला व जसवंतगढ़) को सुजानगढ़ नगर परिषद् द्वारा प्रस्ताव लेकर अपनी पेराफेरी में सम्मिलित किया गया है। अब लाडनूं के राजस्व अधिकारियों और पंचायतों पर भूमि के पट्टे और रूपांतरण की अधिकारिता भी सुजानगढ़ नगर परिषद् को हस्तांतरित करने का दबाव बनाया जा रहा है। ये सभी 5 गांव स्वतंत्रता से पूर्व से ही लाडनूं तहसील और मारवाड़ राज्य का भाग रहे हैं, जबकि सुजानगढ़ पृथक तहसील और बीकानेर राज्य का भाग था। सुजानगढ़ का जिला प्रारम्भ से ही चूरू रहा है और लाडनूं का जिला नागौर और अब डीडवाना-कुचामन जिला है। भौगोलिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक सभी मापदण्डों से लाडनूं और सुजानगढ़ सदैव भिन्न रहे हैं। उपरोक्त 5 गांवों के निवासियों की सुजानगढ़ नगर परिषद् का भाग बनने की कोई अभिलाषा नहीं है। किसी भी अन्य जिले के गांवों को काट कर दूसरे जिले के स्थानीय निकाय का हिस्सा बना देना तर्कपूर्ण और न्यायसंगत नहीं है। इसलिए इस प्रसंग का अविलम्ब संज्ञान लिया जाकर सुजानगढ़ नगर परिषद् द्वारा आरम्भ की गयी अनुचित कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने और लाडनूं तहसील क्षेत्र के राजस्व और ग्राम पंचायत हितों की रक्षा करने की पत्र में मांग की गई है। इस पत्र की प्रतियां राजस्व मंत्री और स्वायत्त शासन मंत्री को भी भेजी गई है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements