लाडनूं नगर पालिका का सीमा-विस्तार कर नजदीक के 8 गांवों को पालिका क्षेत्र में शामिल किया जाए
लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् दिल्ली के सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक जगदीश सिंह राठौड़ एडवोकेट ने स्वायत शासन मंत्री को पत्र लिखकर नगरपालिका लाडनूं की सीमाओं का विस्तार करने के संबंध में सुझाव दिए हैं। राठौड़ ने लिखा है कि राज्य सरकार ने नगर पालिकाओं की सीमाओं को विस्तृत करने के संबंध में निर्देश दे रखें है।इस संबंध में नगर पालिका लाडनूं की सीमाओं का विस्तार किया जाना आवश्यक है। नगरपालिका सीमा से 2 से 5 किलोमीटर तक आने वाले गांवों में मंगलपुरा, गोरेड़ी, चकगोरेड़ी, विश्वनाथपुरा, कासण, आसोटा, पदमपुरा व भियाणी ये आठ गांव आते हैं, ये सभी गांव नगरपालिका की सीमा से लगे हुए हैं। इनको नगरपालिका लाडनूं के क्षेत्र में सम्मिलित किया जा सकता है। इसलिए जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन को निर्देश दिए जावें कि इन समस्त गांवों को प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित करावें।
