रताऊ में श्री दादोजी गौशाला के लिए हुआ भागवत कथा का भव्य आयोजन,
कथा में श्रद्धालुओं ने गौशाला के लिए चढाया 21 लाख का चढ़ावा
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम रताऊ में श्रीदादोजी गौशाला के लिए आयोजित की गई भागवत कथा में चढ़ावे में कुल 21 लाख राशि प्राप्त हुई। कथा व्यास सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पं. रामपाल शर्मा शास्त्री जैसलान ने बताया कि ग्राम रताऊ व आसपास के गांवों के भक्तगण ने गायों के लिए कथा के दौरान सहृदयता से भरपूर दान दिया। सभी इस दौरान भावपूर्ण, आकर्षक व संगीतमय कथा का श्रवण कर लाभान्वित हुए। गांव के भामाशाह नानूराम जांगीड़ (अध्यक्ष महाराष्ट्र जांगीड़ समाज) ने गायों के चारा के वास्ते 11 लाख का छपरा बनाने का संकल्प लिया। अर्जुन राम पुत्र रामनिवास बिडियासर रताऊ ने अपना 2 लाख का ट्रैक्टर व 11 हजार रुपये डीजल के वास्ते भेंट किया। गांव के ही नानूराम, प्रधान हनुमान राम कासनियां, रामसुख कासनियां ने 1 लाख 1 हजार की राशि गौ-सेवार्थ व्यासपीठ पर चढ़ायी। सभी ग्रामवासियों ने उत्साह पूर्वक गायों के लिए श्रद्धानुसार भरपूर नगद राशि का दान किया। इस राशि के अलावा कई भक्तों ने गायों के लिए चारा व पशु आहार भी भेंट किया। कथा विराम के अवसर पर पं. शास्त्री द्वारा सुदामा चरित, नव योगीश्वर संवाद, चौबीस गुरुओं की शिक्षा तथा श्री शुकदेव जी द्वारा दिए गये अंतिम उपदेश आदि की कथा अध्यात्म को व्यवहार जगत से जोड़कर सुनाई। कथा के बाद हवन किया गया। गांव के चैनाराम बिडियासर हवेलीवाला ने ग्रामवासी भक्तों को प्रसाद-वितरण किया। कथा के दौरान सोहनराम पुत्र स्व. तेजाराम द्वारा श्रीदादोजी गौशाला के लिए दान की गयी 2 बीघा ज़मीन का सन्त सतीमाता फिरोजपुर से लोकार्पण कराया गया। फिर भव्य शोभायात्रा के साथ भागवत ग्रंथ को ठाकुरजी के मंदिर में पहुचाया गया।
