खेलों से अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है- डीएसपी विक्की नागपाल,
लाडनूं की बचपन स्कूल में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न, विजेताओं को किया पुरस्कृत
लाडनूं (kalamkala.in)। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली बचपन स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन समारोहपूर्वक किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूं के प्राचार्य डॉ. गजदान चारण व पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल रहे। समापन समारोह के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 150 बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस पांच दिवसीय खेल आयोजन में कुल 430 बच्चों ने भाग लिया। समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक और खेलकूद से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियों का प्रदर्शन भी किया। यह खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक गतिविधि के रूप में विद्यालय का महत्वपूर्ण कदम रहा। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने केवल खेल-कौशल का प्रदर्शन किया और साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई।
खेलों से होता है शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास संभव
समारोह में प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और नैतिक विकास भी होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि खेल से अनुशासन, नेतृत्व व टीम वर्क की भावना विकसित होती है। डीएसपी विक्की नागपाल ने कहा कि खेलों में समय का अनुशासन और टीम भावना जरुरी रहती है। बच्चों में प्रतियोगिताओं के माध्यम से समुचित विकास संभव होता है। खेलों से अनुशासन व समर्पण सीखने को मिलता है। नागपाल ने जीवन में अनुशासन को सबसे जरूरी बताते हुए कहा कि अगर बचपन में अनुशासित रहेंगे, तो निश्चित ही जीवन में सदैव सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में अब्दुल हमीद मोयल व आलोक खटेड़ भी उपस्थित रहे। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत सुमित जांगिड़, अरविन्द नाहर, स्कूल निदेशक दिनेश धेडू, कैलाश, विशाल व प्रिंस ने किया।प्राचार्य हर्षिता जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
