67 छात्राओं के दल ने जोधपुर व नागौर में भ्रमण कर किया विज्ञान, इतिहास, वन्य जीवों, अध्यात्म का व्यावहारिक ज्ञानार्जन,
लाडनूं की केसरदेवी सेठी बालिका विद्यालय की छात्राओं का भ्रमण
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पीएमश्री राजकीय केसरदेवी सेठी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 67 बालिकाओं के एक भ्रमण ने राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान अभियान के तहत जोधपुर के भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का भ्रमण किया। वहां उन्होंने आईआईटी की शैक्षिक गतिविधियों और विभागों की जानकारी प्राप्त की। छात्राओं के इस दल को आईआईटी के शैक्षिक अधिकारी रामनिवास धायल ने आईआईटी के प्रत्येक अनुभाग के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा लाइब्रेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पुस्तकों को जारी करने और जमा करने के बारे में बताया। जोधपुर में भ्रमण दल की इन बालिकाओं ने आई.आई.टी. क्षेत्र के साथ ही वहां वन्य जीवों, जलस्रोत आदि के बारे में भी अपना ज्ञानवर्धन किया। इन बालिकाओं ने जोधपुर की आईआईटी आदि के अलावा ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के रमणीक स्थल मंडोर उद्यान, मंडोर म्यूजियम, धार्मिक व सामाजिक स्थलों के रूप में प्रसिद्ध रामस्नेही सम्प्रदाय के खेड़ापा धाम, नागौर के विश्वस्तरीय गौ चिकित्सालय आदि का भ्रमण व अवलोकन भी किया और जानकारियां प्राप्त की। नागौर में गौ चिकित्सालय में महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज ने देशभक्ति के ‘महाराणा प्रताप’ सम्बंधी गीत से शुरुआत करके सभी बालिकाओं का स्वागत करते हुए उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करने के साथ ही विद्यार्थी जीवन के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उप प्रधानाचार्य ओमशंकर गरवा के नेतृत्व में गए इस छात्रा दल की सहप्रभारी पूनम चौधरी, भ्रमण सहायक आरती पटेल, विज्ञान सर्कल प्रभारी वेदप्रकाश स्वामी, दल सदस्य कृष्ण गोपाल राठी, शिवशंकर बोहरा, रामगोपाल, निलेश पारीक, वेदप्रकाश पारीक, एसडीएमसी सदस्य जलालुदिन भी दल के साथ रहे। इस दल में विज्ञान संकाय की बालिकाओं के साथ कक्षा नवीं से बारहवीं कक्षा की होनहार बालिकाओं को शामिल किया। इस भ्रमण के दौरान दल के सदस्य राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक शिवशंकर बोहरा का महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज औऱ आईआईटी के रामनिवास धायल द्वारा सम्मान भी किया गया।
