कबड्डी में दिखाए छात्राओं ने अपने तेवर, विरोधी को परास्त करने के दिखाए तेज-तर्रार अंदाज, गुर और ट्रिक आजमाएं,
जैविभा विश्वविद्यालय की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन महिला कबड्डी का रहा रोमांचकारी मैच
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार को किया गया। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन थे तथा प्रो. रेखा तिवारी व प्रो. एल.के. व्यास विशिष्ट अतिथि रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महिला वर्ग के बीच कबड्डी मैच कि हुआ, जिसमें आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के सामने शिक्षा विभाग की टीम द्वितीय ने मैच खेला। इसमें आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की टीम विजेता रही। दूसरा मैच महिला वर्ग में योगा विभाग की टीम तथा शिक्षा विभाग की टीम प्रथम के मध्य खेला गया, जिसमें शिक्षा विभाग की टीम ने मैच जीतकर आगे के राउंड में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग कबड्डी का मैच टीम ‘ए’ तथा ‘बी’ के मध्य खेला गया। जिसमें अंतिम रूप से टीम बी विजेता रही। इससे पूर्व शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. त्रिपाठी ने खेलों के प्रति हमेशा रुचि रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल विकास के लिए जरूरी हैं और जीवन भर खेल अपना महत्व रखते हैं। खेल सचिव डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान करने के साथ ही उनका परिचय और खेलने वाले खिलाड़ियों व टीम के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर खेल समन्वयक डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, डॉ. अमिता जैन, डॉ. लिपि जैन, डॉ. प्रगति भटनागर, डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ. विनोद कस्वा, अभिषेक चारण, कुशाल जांगिड़, स्नेहा शर्मा, घासी लाल शर्मा, ममता परीक, देवीलाल कुमावत, स्नेहलता शर्मा आदि उपस्थित रहे। खेलों का आयोजन खेल कोच दशरथ सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
