कबड्डी में दिखाए छात्राओं ने अपने तेवर, विरोधी को परास्त करने के दिखाए तेज-तर्रार अंदाज, गुर और ट्रिक आजमाएं, जैविभा विश्वविद्यालय की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन महिला कबड्डी का रहा रोमांचकारी मैच

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कबड्डी में दिखाए छात्राओं ने अपने तेवर, विरोधी को परास्त करने के दिखाए तेज-तर्रार अंदाज, गुर और ट्रिक आजमाएं,

जैविभा विश्वविद्यालय की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन महिला कबड्डी का रहा रोमांचकारी मैच

लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार को किया गया। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन थे तथा प्रो. रेखा तिवारी व प्रो. एल.के. व्यास विशिष्ट अतिथि रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महिला वर्ग के बीच कबड्डी मैच कि हुआ, जिसमें आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के सामने शिक्षा विभाग की टीम द्वितीय ने मैच खेला। इसमें आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की टीम विजेता रही। दूसरा मैच महिला वर्ग में योगा विभाग की टीम तथा शिक्षा विभाग की टीम प्रथम के मध्य खेला गया, जिसमें शिक्षा विभाग की टीम ने मैच जीतकर आगे के राउंड में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग कबड्डी का मैच टीम ‘ए’ तथा ‘बी’ के मध्य खेला गया। जिसमें अंतिम रूप से टीम बी विजेता रही। इससे पूर्व शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. त्रिपाठी ने खेलों के प्रति हमेशा रुचि रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल विकास के लिए जरूरी हैं और जीवन भर खेल अपना महत्व रखते हैं। खेल सचिव डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान करने के साथ ही उनका परिचय और खेलने वाले खिलाड़ियों व टीम के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर खेल समन्वयक डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, डॉ. अमिता जैन, डॉ. लिपि जैन, डॉ. प्रगति भटनागर, डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ. विनोद कस्वा, अभिषेक चारण, कुशाल जांगिड़, स्नेहा शर्मा, घासी लाल शर्मा, ममता परीक, देवीलाल कुमावत, स्नेहलता शर्मा आदि उपस्थित रहे। खेलों का आयोजन खेल कोच दशरथ सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements