किस मोड़ पर है लाडनूं का राजकीय अस्पताल? ‘पीएमओ की तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगे, विधायक मुकेश भाकर ने दी गुरुवार से आंदोलन की चेतावनी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

किस मोड़ पर है लाडनूं का राजकीय अस्पताल?

‘पीएमओ की तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगे, विधायक मुकेश भाकर ने दी गुरुवार से आंदोलन की चेतावनी

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में दो चिकित्सकों के आपसी झगड़े में एक डाक्टर को आनन-फानन में एपीओ करने का आदेश पीएमओ द्वारा जारी करने के मामले ने मंगलवार को नया मोड़ लिया और इसमें आम नागरिक भी उतर आए। नारेबाजी भी हुई और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी अब इस झगड़े में कूद चुके हैं। अब लग रहा है कि यह डाक्टरों की आपसी लड़ाई कोई बड़ा रूप धारण कर सकती है। जनता इस मुद्दे को अपने हितों और स्वास्थ्य अधिकार से जोड़ कर देख रही है। बुधवार तक डाक्टरों ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो यह जन आंदोलन के रूप में सामने आएगा‌। मंगलवार को विधायक मुकेश भाकर ने अस्पताल पहुंच कर अपने समर्थकों एवं आम नागरिकों को सम्बोधित किया।

डाक्टर नहीं माने तो आंदोलन जिला व प्रदेश तक जाएगा

भाकर ने कहा कि प्रशासन को इस मैटर को सुलझाने के लिए बुधवार तक का समय दिया गया है। उन्होंने घोषणा की है कि अन्यथा गुरुवार से कलेक्टर के यहां धरना दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आगे जयपुर तक भी जा सकते हैं। विधायक ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने बुधवार तक इन डाक्टरों को बुलाया है और जो आदेश यहां से जारी हुआ है, वह वे निरस्त कर सकते हैं। हम नहीं चाहते कि अस्पताल में किसी प्रकार का राजनीतिकरण हो। मंगलवार को विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, जाट महासभा के जिला अध्यक्ष गोपीराम बिजारणियां, पूर्व पार्षद विजय कुमार भोजक सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जुट गए और ‘पीएमओ की तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे जमकर लगाए। उस वक्त पीएमओ स्वयं अस्पताल में मौजूद नहीं थे। इस अवसर पर विधायक मुकेश भाकर ने अस्पताल परिसर में राजनीति किया जाना अनुचित और चिकित्सक को यहां से हटाए जाने को जनहित के विरुद्ध बताया। उन्होंने घोषणा की कि अगर यह मामला जोइंट डायरेक्टर सुलझा देते हैं तो ठीक है, अन्यथा कलेक्टर के यहां धरना देंगे और जरूरत पड़ी तो जयपुर भी जा सकते हैं। लगता है मामूली बात को लेकर शुरू हुआ दो डाक्टरों का यह आपसी झगड़ा अब कोई बड़ा रूप धारण करेगा। गौरतलब है कि चेस्ट स्पेशलिस्ट डा. कानाराम डूकिया और पीएमओ डा. चैनाराम की आपसी लड़ाई के चलते पीएमओ ने डा. डूकिया को एपीओ करते हुए यहां से रिलीव कर दिया था और मंगलवार को तो पुलिस में भी एक रिपोर्ट दर्ज करवा दी। लोगों का कहना है कि पीएमओ डा. चैनाराम किसी के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं और यह सब कारस्तानी करने में जुटे हैं। अब लोगों में इन कारस्तानियों का विरोध खुल कर हैने लगा है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements