मौसमी बदलाव से सतर्क करें और स्वास्थ्य, स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतें,
रुडिप द्वारा स्वास्थ्य व सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। विभिन्न बीमारियों से बचाव और सीवरेज सुरक्षा के प्रति श्रमिकों को जागरूक करने के लिए सिवरेज परियोजना में एसटीपी द्वितीय पर कार्यरत श्रमिकों को शिविर लगा कर जागरुक किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता रियाज अहमद ने श्रमिकों को स्वयं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के लिए सचेत किया। साथ ही उन्होंने इस समय शीत ऋतु व मौसम के बदलाव के समय में अपना और अपने परिवार वालों की सेहत का पूरा ध्यान रखने के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक अपनी सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। सहायक निर्माण प्रबन्धक राम कुमार सिंघल ने सभी श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण के साथ ही कार्य करने के लिए निर्देशित किया।कैप रुडीप के अधिकारी असलम खान ने कहा कि सर्दियों और मौसम में बदलाव से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जैसे-जैसे मौसम बदलता है, बीमार होने का खतरा भी बढ़ने लगता है। इस मौसम में जरूरी गर्म कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही खान-पान का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने श्रमिकों को स्वच्छता का भी महत्व समझाया।
लाडनूं में सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडिप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत यह शिविर अधीक्षण अभियंता नेमिचन्द पंवार और अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के सहयोग से आयोजित इस शिविर में एसओटी राम किशोर सहित, प्रशांत, भावना, मीरा, संगीता, शिल कुमारी, जितेन्द्र, मुनारे यादव, अरुण, शशि, कमलेश सिंह, बृज भूषण, उदय सहित सभी श्रमिक उपस्थित रहे।
