लाडनूं में लापरवाही:
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात 24 घंटे जलती रोड लाइटें
लाडनूं (kalamkala.in)। एक तरफ सरकार की ओर से बिजली बचाने की मुहिम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं और दूसरी तरफ सरकार बिजली के खुले अपव्यय की ओर बेपरवाह बनी हुई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में नगर पालिका की ओर से लगाई गई सार्वजनिक रोशनी की एलईडी लाईटें दिन-रात जलती रहती है। लगभग पूरे शहरिया बास क्षेत्र में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। नागरिकगण इसे लेकर बहुत बार नगर पालिका को अवगत करवा चुके, परन्तु कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका मंडल लाडनूं के जिम्मेदारों को इन रात-दिन लगातार जलने वाली रोड लाइटों को दुरुस्त कराने के लिए कई बार जाकर मौखिक रूप से अवगत करवा कर थक चुके, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से लगी हुई सभी रोड़ लाइटें नगर पालिका की लापरवाही के चलते दिन रात 24 घंटे जलती रहती है। रोड़ लाइटों को चालू और बंद करने वाला कर्मचारी भी पिछले डेढ़ माह से क्षेत्र में नजर नहीं आया। इसके चलते आम जनता पर अर्बन सेस का भार बढ़ रहा है और नगर पालिका को भी प्रति माह भारी नुक़सान हो रहा है। कायमखानी नगर पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही और जबाबदेही व जिम्मेदारी के अभाव को इस सारे हालात का दोषी ठहराया है। ज्ञातव्य रहे कि नगर पालिका में रोड लाईट के करीब तीन करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं, फिर भी अधिकारी लापरवाही से मुक्त नहीं हो रहे हैं
