टोल नाके पर भारी धांधली, फर्जी वसूली कर लूट रहे थे वाहन चालकों को, फास्टैग के बजाय पोश मशीन से कर रहे थे हर आने-जाने वाले वाहन से टोल वसूली, सरकार और कम्पनी को पहुंचाया घाटा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

टोल नाके पर भारी धांधली, फर्जी वसूली कर लूट रहे थे वाहन चालकों को,

फास्टैग के बजाय पोश मशीन से कर रहे थे हर आने-जाने वाले वाहन से टोल वसूली, सरकार और कम्पनी को पहुंचाया घाटा

नावां (kalamkala.in)। डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस ने गोविन्दी टोल प्लाजा पर लगे कर्मचारियों द्वारा पॉश मशीन द्वारा अवैध रूप से वसूली का समानान्तर कारोबार चलाने वाले 2 टोलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इन टोलकर्मियों द्वारा अवैध वसूली के लिए काम में ली जा रही पॉश मशीन को भी जब्त किया गया है। इन दोनों टोलकर्मियों ने इस प्रकार से वाहनों के आवागमन पर अवैध वसूली करके सरकार व कंपनी को लाखों रुपयों का आर्थिक नुकसान पहुंचाया। मौके पर पकड़े गए इन दो आरोपी युवकों के अलावा अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने पर की जावेगी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किया गिरफ्तार

इस बारे में पुलिस को 21 फरवरी को सूचना मिली थी, कि गोविन्दी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों द्वारा पॉश मशीन से आने-जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली की जा रही हैं‌। इस सूचना पर हैड कांस्टेबल नरेश कुमार मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे, जहां गोविन्दी टोल पर टोलकर्मियों द्वारा टोल बूथ के पास पॉश मशीन द्वारा आने-जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली करनी पाई गई। पुलिस जाप्ता ने उन दोनों को मौके पर धारा 126, 170 बीएनएसएस 2023 में गिरफ्तार किया गया तथा उनकी पोश मशीन को धारा 108 बीएनएसएस 2023 में जब्त किया गया।

सरकार और कम्पनी को लगाया जा रहा था भारी चूना

इन दोनों आरोपी टोलकर्मियों द्वारा वारदात करने का तरीका यह रहा कि टोल प्लाजा पर इन टोलकर्मियों द्वारा फास्ट टैग से वाहनों का टोल नहीं काट कर पोश मशीन द्वारा आने-जाने वाले वाहनो से अवैध वसूली की जा रही थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुलजिमान अंकित सिंह (26) पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत, निवासी लोटिया (जिला झुन्झुनूं) और सुमित (19) पुत्र अमित सिंह राजपूत, निवासी वार्ड न.33, बाड़ी (जिला धौलपुर) हैं। इस वारदात के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया के निर्देशन में वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नन्दलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के सदस्यों हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, रामकु‌ंवार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार एवं महेन्द्र कुमार मीणा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान पत्रिका के माउंट आबू के पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ नगर पालिका के निलम्बित कार्मिकों द्वारा मारपीट की निंदा करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग, आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन