फंदे से लटके मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय दयानंद कोलोनी में फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने वाले मृतक युवक का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। सोमवार सुबह यह युवक अखिलेश बागड़ी (24) पुत्र विनोद बागड़ी जाति माली अपने घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था, जिसे पलरिजन और पड़ौसी लेकर तत्काल राजकीय अस्पताल पहुंचे, पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता जापान रहते हैं और उसकी माता प्रयागराज गई हुई थी। घर में मौजूद दादा को दिखाने के लिए मृतक युवक का छोटा भाई अस्पताल गया हुआ था। पीछे से उसने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या पुलिस चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया कि
मृतक अभिषेक पुत्र गोपाल बागड़ी सैनी के चचेरे भाई आदित्य बागड़ी ने पुलिस को इस बारे में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि घटना के समय वह अपने दादाजी को चैकअप करवाने के लिए अस्पताल गया हुआ था, जब वापस घर आकर देखा तो अभिषेक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। उसकी बॉडी को अन्य साथियों की मदद से नीचे उतार कर लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय लाया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
