बालसमंद से गुणपालिया तक डामर सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार के आरोप, पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध जांच के लिए सौंपा ज्ञापन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बालसमंद से गुणपालिया तक डामर सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार के आरोप,

पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध जांच के लिए सौंपा ज्ञापन

लाडनूं (kalamkala.in)। श्री आनन्द परिवार सेवा समिति ने क्षेत्र में गुणवताहीन निर्माण कार्यों और उनमें घोटाले-भ्रष्टाचार की स्थिति के विरूद्ध बिगुल बजाते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष मनजीतपाल सिंह सांवराद के नेतृत्व में समिति के अन्य साथियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में ग्राम बालसमंद से गुणपालिया तक डामर सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता सम्बंधी जांच करवाने और मैसर्स चामुंडा कंस्ट्रक्शन कंपनी के पिछले पांच वर्षों के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई है। इस सड़क की निर्माण के लिए निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के दो साल तक नहीं बनाया गया और फिर दो साल बाद हाल ही में आनन-फानन में इसका निर्माण किया गया है। ज्ञापन में जांच के साथ ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट किए जाने, दोषी अधिकारी को बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई गई है।

दो साल बाद आनन-फानन में बनाई सड़क

श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में सौंपे गए मुख्यमंत्री के नाम के इस ज्ञापन में बताया गया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा ग्राम बालसमंद से गुणपालिया तक डामर सड़क निर्माण कार्य का ठेका मैसर्स चामुंडा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। परियोजना की निर्धारित समय-सीमा 7 दिसम्बर 2023 थी, किंतु इसका कार्य दो वर्ष विलंब से और आनन-फानन में छुट्टी के दिन 22 व 23 फरवरी 2025 में किया गया, जिससे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की पुष्टि होती है। इसके अतिरिक्त, इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता, मापदंडों एवं निर्धारित थिकनेस की अनदेखी की गई है। ग्रामीणों द्वारा जब ठेकेदार को मानकों के अनुसार कार्य करने के सम्बन्ध में कहा गया, तो उत्सने धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया। इससे स्पष्ट होता है कि संबंधित ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने की मांग

ज्ञापन में मांग की गई है कि मैसर्स चामुंडा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए समस्त कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। बालसमंद-गुणपालिया सड़क की गुणवत्ता, थिकनेस एवं मापदंडों की निष्पक्ष जांच ग्रामीणों की उपस्थिति में करवाई जाए। जांच पूर्ण होने तक इस कार्य के भुगतान पर रोक लगाई जाए। दोषी पाए जाने वाले ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई कर, दोषी अधिकारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया जाए। निर्माण कार्य में हुई अनियमितताओं के आधार पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर, उससे पूरी वसूली की जाए। इस ज्ञापन की प्रतियां पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, लोकायुक्त राजस्थान को भी भेजी गई है। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह सांवराद, ओमप्रकाश बागड़ा, मुराद खां, धर्मेन्द्र, अमजद, विनोद सिंह, सोहनलाल, हनुमान सिंह, भंवरलाल आदि शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements