पूजा जांगिड़ व रोहित राज की प्रस्तुतियों से भक्ति और मस्ती से झूम उठा पूरा माहौल, लाडनूं के कमल चौक में भव्य ‘श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल’ कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पूजा जांगिड़ व रोहित राज की प्रस्तुतियों से भक्ति और मस्ती से झूम उठा पूरा माहौल,

लाडनूं के कमल चौक में भव्य ‘श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल’ कार्यक्रम आयोजित

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां मालियों का बास स्थित कमल चौक में सोमवार की रात्रि को पूरा माहौल फाल्गुन मय बन गया। सुमधुर गीतों, ताल-धुनों के साथ सारे महिला-पुरुष झूमने-नाचने लगे, फूलों की बरसात होने लगी और इत्र की बारिश से पूरे माहौल में खुशबू व मस्ती छा गई। यह आयोजन मालियों का बास के रहने वाले युवकों ने मिलकर पिछले सालों की तरह ही शानदार आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया। ‘श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल’ के इस कार्यक्रम के आकर्षण के रूप में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पूजा जांगिड़ और रोहित राज ने अपनी स्वर-लहरियां बिखेरी और पूरे वातावरण को श्याम भक्तिमय ही नहीं फाल्गुन की मस्ती से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अंखंड-जोत, पुष्प-वर्षा व चंग-धमाल से सभी प्रभावित रहे। दर्शन-श्रवण के लिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उमड़ पड़े। गायिका पूजा जांगिड़ का शॉल, साफा और माल्यार्पण द्वारा पार्षद सुमित्रा आर्य ने स्वागत-सम्मान किया। इसी तरह विश्वामित्र टाक, पूनमचंद मारोठिया, लाभचंद जांगिड़, नोरतनमल रैगर, हंसराज सोनी, राय बहादुर इन्दौरिया, सुगनचंद सांखला, पुखराज मारोठिया, दुलीचंद टांक आदि ने भी गायक कलाकारों का स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन रामनिवास टाक व रामचन्द्र टाक ने किया। इस अवसर पर विकास जांगिड़, विमल सैनी फोटोग्राफर, राकेश जांगिड़, राजेश शर्मा, कैलाश मारोठिया, ललित जांगिड़, बबल, भंवरलाल महावीर, रामावतार टाक, गौरीशंकर टाक, भंवरलाल चौहान, राधाकृष्ण चौहान, विजय कुमार चौहान, अनोपचंद सांखला, राजेश सांखला, प्रदीप जांगिड़, जीवराज जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements