लाडनूं में भाजपा सरकार द्वारा लगाए अधिकारियों व कर्मचारियों को नाजायज प्रताड़ित करने के मामले में भाजपा नेता ने जताई नाराजगी,
कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन और दिया ज्ञापन, वार्ता कर बताई सारी स्थिति
लाडनूं/ डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में प्रदर्शन करते हुए लाडनूं क्षेत्र में भाजपा नेता करणीसिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा प्रदर्शन करते हुए सता विरोधी माहौल बनाने तथा भाजपा सरकार द्वारा लाडनूं क्षेत्र में लगाए गए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस विचारधारा विशेष के लोगों द्वारा निशाना बनाया जाकर प्रताड़ित करने और उनके विरुद्ध लगातार शिकायतें करके निलम्बन करवाने की मांग करने की प्रवृत्ति के विरोध में ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर से की गई वार्ता में गैनाणा में बंद कमरे से संदिग्धावस्था में मिली युवक की लाश के मामले में उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के बावजूद पुलिस थाने पर लगाया जा रहे धरने, तहसीलदार के विरुद्ध की गई फर्जी शिकायतों आदि को लेकर चर्चा भी की गई और स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया।
यह सब लिखा है ज्ञापन में
इस ज्ञापन में बताया गया है कि लाडनूं उपखण्ड में दिसम्बर 2023 में भाजपा सरकार बनने के पश्चात् जो भी अधिकारी और कर्मचारी स्थानांतरित होकर आये हैं, उन्हें कुछ कांग्रेसी मानसिकता के लोग निशाना बनाकर प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा करने वालों के समूह में कुछ तथाकथित जातिगत सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हैं। ये लोग संगठित रूप में योजनाबद्ध तरीके से किसी मामले को तूल पकड़ा कर बखेड़ा खड़ा करते हैं, फिर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को शिकायत करते हैं और फिर उनका निलम्बन, स्थानांतरण या एपीओ करवाने की मांग करते हैं। यहां के अधिकांश राजकीय कार्मिकगण मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वन में निष्ठापूर्वक कार्यरत हैं, फिर भी कुछ लोग धरना-प्रदर्शन करके पूरे प्रशासन को अस्थिर करने में लगे हुए हैं। ज्ञापन में सरकार की कार्यप्रणाली के विरुद्ध इस प्रकार चलाये जा रहे किसी भी धरना-प्रदर्शन की निंदा की गई है। साथ ही ऐसे मामलों में संज्ञान लेते हुए इन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त आदतन शिकायतकर्ताओं को चिह्नित करके इन पर कार्यवाही करने की मांग की गई है, ताकि अधिकारियों और कर्मचारियों को हतोत्साहित होने से बचाया जाए। जिससे कार्मिकों की सकारात्मक उर्जा का उपयोग जनहितार्थ और विकास कार्यों में किया जा सके। इस ज्ञापन की प्रति जिला पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।
इन सब लोगों ने दिया ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता करणी सिंह के साथ पं. गौतम दत्त शास्त्री, गोविन्द सिंह कसूम्बी, मोहन सिंह जोधा, लादुसिंह राठौड़, इदरीश खां, धर्मेन्द्र सिंह, मदन गोपाल शर्मा, मुकेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पुरखाराम, शबीर खान, पन्ने खां, आसीन, बुन्दू खां, मालचंद, जीवण खां, गंगाराम रैगर, रामकरण स्वामी धुड़ीला, रामसिंह, करण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, उमराव खां, मुमताज खां, मनोहर सिंह, बुद्धा राम, ओमप्रकाश, भोलुराम आदि शामिल थे।
