‘रंगरसिया’ कार्यक्रम के फागोत्सव पोस्टर का विमोचन
लाडनूं (kalamkala.in)। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी होली के अवसर पर कॅरिअर मंत्र संस्थान के तत्वावधान में सुजलांचल के प्रसिद्ध के फाग उत्सव कार्यक्रम ‘रंगरसिया’ का आयोजन किया जाएगा। संयोजक चंद्रेश गोलछा ने बताया कि कार्यक्रम में राजलदेसर, बीकानेर एवं सुजलांचल के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही कार्यक्रम में पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। ‘रंगरसिया’ कार्यक्रम को लेकर विभिन्न स्तरों पर तैयारियां चल रही है। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर हाल ही में पदोन्नत सरोज पूनिया, शिक्षिका स्नेहा प्रभा मिश्रा, मोटिवेशनल गुरु शंकर आकाश, एडवोकेट मुकुल आकाश और समाजसेवी बजरंग लाल गोठड़िया एवं प्रिंसिपल संजय मंडार ने किया।
