छठी पट्टी के नाले-नालियों से कई टन कचरा, कीचड़ व मिट्टी को बाहर निकलवाया, सहायक सफाई निरीक्षक महेंद्र कुमार चिंडालिया ने उठाया विशेष सफाई कार्य का बीड़ा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

छठी पट्टी के नाले-नालियों से कई टन कचरा, कीचड़ व मिट्टी को बाहर निकलवाया,

सहायक सफाई निरीक्षक महेंद्र कुमार चिंडालिया ने उठाया विशेष सफाई कार्य का बीड़ा

लाडनूं (kalamkala.in)। अगर कर्मचारी सुधार पर उतर आए तो प्रशासन हमेशा चुस्त-दुरुस्त बना रहेगा। शहर की सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने कभी छठी पट्टी और जाटों का उत्तरादा बास की तरफ जाने वाले मार्ग में डटे हुए नाले-नालियों और गंदे पानी का आएदिन होने वाले भराव की हालत की तरफ ध्यान दिलाने पर सहायक सफाई निरीक्षक महेंद्र कुमार चिंडालिया ने इसका बीड़ा उठाया और गुरुवार को अपनी टीम ले जाकर वहां पर पूरी मेहनत-मशक्कत से नालों में भरी हुई ढेरों मिट्टी को निकाला और नालियों से पानी के बहाव को वापस सुचारू करवाया। इस काम में सहायता सफाई निरीक्षक महेंद्र कुमार के साथ जमादार भागचंद चिंडालिया, पप्पू जमादार, सफाईकर्मी कीर्ति मनोज, तेजकरण, बजरंगलाल, गणेश प्रकाश, अभिनंदन, संजय ने पूरे मनोयोग से सफाई कार्य किया और रास्ते की स्थिति में सुधार करवाया। यहां छठी पट्टी में लाड़ मनोहर बाल निकेतन होकर दोनों तरफ के नाले-नालियां पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुके थे। इसी तरह छठी पट्टी से जाटों के उतरादा बांस गोपालपुरा रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी नाले-नालियों को कचरा-मिट्टी हटा कर सुचारू करवाया गया। गौरतलब है कि इन रास्तों के ये नाले-नालियां लम्बे समय से अवरुद्ध थे और पानी बह पर बाहर रास्ते में फैल कर रास्तों से लोगों का आवागमन तक बंद हो जाता था। इस स्थिति में लाड़ मनोहर बाल निकेतन के विद्यार्थियों, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्राओं आदि के सामने आने-जाने की समस्या पैदा हो रही थी। अब सफाई कार्य होने से सभी को राहत मिली है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements