मंगलपुरा गांव के हिस्से का मीठा पानी अवैध रूप से दिया जा रहा है विधायक निवास क्षेत्र में, मंगलपुरा के लोगों ने कलेक्टर को 9 सूत्री ज्ञापन देकर उठाई विभिन्न समस्याएं

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मंगलपुरा गांव के हिस्से का मीठा पानी अवैध रूप से दिया जा रहा है विधायक निवास क्षेत्र में,

मंगलपुरा के लोगों ने कलेक्टर को 9 सूत्री ज्ञापन देकर उठाई विभिन्न समस्याएं

लाडनूं ()। निकटवर्ती ग्राम मंगलपुरा के लोगों ने मंगलपुरा में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर पुखराज सैन के समक्ष ग्राम पंचायत मंगलपुरा को लेकर विभिन्न समस्याओं के ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की‌। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने एक 9 सूत्रीय ज्ञापन दिया, जिसमें अलग-अलग बिंदुओं में समस्याओं को उठाया गया है। कलेक्टर ने उनके निराकरण के लिए तत्काल निर्देश दिए।

कलेक्टर ने भरोसा दिया, वो भी अप्रभावी रहा

ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम मंगलपुरा की आबादी वर्तमान में करीब 20 हजार हो रही है। ग्राम मंगलपुरा शहर के नजदीक होने से अब शहरवासी भी ग्राम मंगलपुरा में अपने रहवासीय मकान बनाकर रहने लग गये हैं। इधर मंगलपुरा में पानी-सप्लाई की व्यवस्था अच्छी नहीं है तथा मंगलपुरा में नहरी मीठा पानी नसीब ही नहीं हो पा रहा है। मंगलपुरा में जो खारे पानी की सप्लाई दी जाती है, वह इंसान तो क्या पशुओ के भी पीने लायक नही है। सप्लाई में फ्लोराईड की अधिक मात्रा वाला पानी दिया जा रहा है और वह भी सप्ताह में एक बार सप्लाई की जाती है। पानी सप्लाई का समय भी निश्चित नहीं है। इस समस्या बाबत जिला कलक्टर पहले भी अवगत करवाया जा चुका था, तब भी पानी की समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया था। पर कोई असर देखने को नहीं मिला।

लाडनूं में विधायक निवास क्षेत्र वगैरह में सप्लाई किया जा रहा है मंगलपुरा के हिस्से का पानी

ज्ञापन में बताया गया है कि मंगलपुरा के हिस्से का मीठा पानी लाडनूं शहर के वार्डो में सप्लाई किया जाता है, जबकि मंगलपुरा वासियों को उनके हिस्से के पानी से जानबूझकर और राजनैतिक द्वेषता के चलते वंचित रखा जा रहा है। कलक्टर से पहले भी इसकी शिकायत की गई, तब शहर के कुछ हिस्से काटे गये थे, लेकिन वर्तमान में अभी भी लाडनूं शहर के कुछ हिस्सों को मंगलपुरा के हिस्से का पानी दिया जा रहा है। इनमें लाडनूं में गुमान बावरी के घर का एरिया, लाडनूं में मूलचंद जाट करणी माता मन्दिर के पास के एरिया के पास और भंवरलाल व बालजी माली के लाडनूं एरिया में तथा विधायक निवास के एरिया में पानी दिया जाता है। यह मीठा पानी इन क्षेत्रों के लोगों को हर चार दिन के अंतराल में सप्लाई दिया जाता है। जबकि यह पानी ग्राम मंगलपुरा के हिस्से का है। यह पानी जलदाय विभाग द्वारा ग्राम मंगलपुरा में नहीं दिया जा रहा है और यह मंगलपुरा के हिस्से का पानी लाडनूं के क्षेत्रों में बांटा जा रहा है। इसी कारण मंगलपुरा के लोगों को उनके हिस्से का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।

आज तक नहीं बन पाया मंगलपुरा में पूर्व में स्वीकृत जलाशय

ज्ञापन में बताया गया है कि जब जिला कलक्टर की पहले भी मंगलपुरा गांव में जन सुनवाई की गई थी, उस समय 2 लाख लीटर का पानी का हौद राज्य सरकार से स्वीकृत किया गया था, लेकिन उस हौद का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। गांव में 1980 के समय में पानी के स्टोरेज का जो हौद बनाया हुआ था, वह 1980 की जनसंख्या के अनुपात का था। वर्तमान में गांव की जनसंख्या बहुत बढ़ चुकी है, इससे वह पुराना हौद अपर्याप्त है। यहां स्वीकृत हौद शीघ्र बनाया जाना चाहिए। सामने गर्मी का मौसम आ रहा है, अगर नया हौद समय पर नहीं बनाया गया, तो ग्रामवासियों को पानी की भीषण समस्या से सामना करना पड़ेगा।

मंदिर की ओरण भूमि पर कब्जा कर माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग

पानी की समस्या को उठाने के अलावा ज्ञापन में अन्य अनेक समस्याएं भी कलेक्टर के समक्ष रखी गई। ज्ञापन में बताया गया है कि मंगलपुरा में खसरा नंबर 1617, जो कि ओरण की भूमि की है, उस पर समुदाय विशेष के कुछ लोग थोड़े ऐपहले ही जबरदस्ती चारदिवारी बनाकर अवैध कब्जा करने पर उतारू हो गए थे। ऐसे किसी को भी इस ओरण भूमि पर चारदिवारी करने या अन्य किसी रूप में कब्जा करने का कोई अधिकार नहीं है। पर, यह लोग साम्प्रदायिक भावनाओं के चलते क्षेत्र का आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की मंशा से इस भूमि पर जबरदस्ती अतिक्रमण करने पर आमादा हैं। इस भूमि में स्थित रामदेवरा मंदिर को लेकर समस्त मंगलपुरा ग्रामवासियों की आस्था जुड़ी हुई है। परन्तु ये कुछ साम्प्रदायिक लोग उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने, ओरण भूमि पर धनबल व लठैतों के जोर पर जबरन कब्जा करने, कुछ आवारागर्दी वाले लोगों को साथ लेकर ये लोग जबरन चारदिवारी का निर्माण करवा कर पूरे क्षेत्र का माहौल खराब करने पर उतारू हैं। इनको रोका जाना आवश्यक है, ताकि गांव और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनी रहे।

लाडनूं शहर की कुछ भूमि मंगलपुरा को आबादी के लिए दी जाए

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि ग्राम पंचायत मंगलपुरा के पास वर्ष 1980 के बाद से आज तक किसी भी प्रकार की भूमि अवांटित नहीं की गई है और खसरा नंबर 1707/2103, जो कि गैर.मु, कांकर की भूमि है, वह ग्राम पंचायत मंगलपुरा की सीमाक्षेत्र के अधीन भूमि है। इस भूमि को ग्राम पंचायत मंगलपुरा को आबादी के रूप में आंवटित करके उस पर नए आवासीय पट्टे जारी करने की इजाजत दी जावे। इसके अलावा ग्राम पंचायत के नजदीक, जो लाडनूं क्षेत्र की सरकारी भूमि आंवंटन किये जाने योग्य है, उसमें से भी कुछ भाग आंवटित किया जाने का आदेश दिया जाए, ताकि मंगलपुरा की आबादी क्षेत्र का विस्तार हो सके। ग्राम पंचायत मंगलपुरा में गोरेड़ी व मालासी गांव भी आते हैं, इन गांवो में भी आबादी विस्तार हेतु जमीन का आवंटन किया जाना उचित व न्यायसंगत होगा।

मंगलपुरा में हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

ग्राम पंचायत मंगलपुरा शहरी क्षेत्र के पास में ही स्थित है। यहां से लाडनूं स्थित राजकीय उपजिला अस्पताल की दूरी 2 कि.मी. करीब है। मंगलपुरा गांव सघन आबादी वाला है, इसलिए ग्राम मंगलपुरा व लाडनूं के नजदीकी वार्डों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुये मंगलपुरा गांव में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति दिलाई जाए।

करंट बालाजी चौराहे की मांग भी रखी

ज्ञापन में बताया गया है कि लाडनूं व मंगलपुरा के मध्य हाईवे पर करंट बालाजी चौराहा है, जहां भारी आवागमन रहता है तथा इस हाईवे के करंट बालाजी चौराहा पर आयेदिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। यह एक भयंकर दुर्घटना क्षेत्र बन चुका है। इसलिए इस चौराहा पर सर्किल या सुरक्षा हेतु उपाय किए जाने आमजन के हितार्थ आवश्यक है।

बिजली के कम वोल्टेज से पीड़ित हैं लोग

कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में यह भी अंकित है कि ग्राम पंचायत मंगलपुरा में बिजली की समस्या बहुत बड़ी है। यहां हर समय वॉल्टेज लॉ रहने की समस्या है, जिससे कभी सुचारू रूप से लाईट नहीं रहती है। इसमें सुधार किया जाना आवश्यक है।

स्कूल में कला के साथ वाणिज्य व विज्ञान संकाय भी हों शुरू

मंगलपुरा के विद्यार्थियों के हित में भी मांग उठाई गई है। ज्ञापन में लिखा गया है कि मंगलपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिर्फ कला संकाय का ही संचालन किया जा रहा है, जबकि ग्राम की आबादी व शहरी क्षेत्र के नजदीक होने से इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बहुत है। इसलिए इस स्कूल में कला अलावा वाणिज्य व विज्ञान के अन्य संकायों का भी संचालन नियमित रूप से शुरू करवाया जाए। यह अतिआवश्यक है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements