गैनाणा कांड के मृतक भागीरथ जाट की पत्नी का होगा नार्को टेस्ट, सांसद बेनिवाल और विधायक भाकर ने पहुंचकर की अधिकारियों से वार्ता, निम्बी जोधां पुलिस थाने से 2 और पुलिसकर्मियों की छुट्टी, नौवें दिन सहमति से धरना समाप्त

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गैनाणा कांड के मृतक भागीरथ जाट की पत्नी का होगा नार्को टेस्ट, सांसद बेनिवाल और विधायक भाकर ने पहुंचकर की अधिकारियों से वार्ता,

निम्बी जोधां पुलिस थाने से 2 और पुलिसकर्मियों की छुट्टी, नौवें दिन सहमति से धरना समाप्त

 

लाडनूं (kalamkala.in)। गैनाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एक युवक भागीरथ चोयल की लाश के मामले में पुलिस अब जेल में बंद मृतक की पत्नी शारदा को वापस पुलिस कस्टडी में लेगी और उसका नार्को टेस्ट करवाएगी। इस सम्बन्ध में पिछले नौ दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक मुकेश भाकर के हस्तक्षेप के बाद हटा लिया गया। धरनास्थल पर पहुंचे दोनों नेताओं से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनिया और विक्की नागपाल ने वार्ता की। निम्बी जोधां पुलिस थाने के थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर को पहले ही हटाया जा चुका और प्रकरण की जांच एसआईटी से करवाई जाने के आदेश भी जारी किए जा चुके। अब वार्ता में दो और सिपाहियों को निम्बी जोधां पुलिस थाने से हटाने और अन्य मांगें माने जाने पर सहमति बनी। मृतक के परिवार को समाज के सहयोग से भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस वार्ता के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताते हुए धरना समाप्त कर दिया गया।

ये कहां नेताओं ने

सांसद बेनिवाल ने वार्ता में हुई सहमति के बारे में जानकारी देते हुए लगातार 9 दिनों से चल रहे धरने पर उपस्थित रहकर परिजनों को न्याय दिलाने में सहयोग करने वाले समस्त 36 कौम के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने लोगों द्वारा परिजनों को हौसला देते हुए उन्हें न्याय दिलाने में सहभागी बनने को सराहनीय बताया और इसे जनता की जीत कहा। उन्होंने विधायक मुकेश भाकर, प्रधान हनुमान राम कास‌नियां, कालूराम गैनाणा आदि के प्रति भी आभार जताया। इस अवसर पर विधायक भाकर ने कहा कि पुलिस के व्यवहार के कारण मामला बिगड़ा। थानेदार को कल ही हटा दिया गया और दो कांस्टेबलों को और हटाया जाएगा। उन्होंने सांसद बेनिवाल को धन्यवाद भी दिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements