मंगलपुरा की प्रसिद्ध घींदड़ 10 से 14 मार्च तक मुख्य गुवाड़ में, श्रेष्ठ प्रदर्शन पर होगा प्रतिदिन सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में सैंकड़ों सालों से चल रही सबसे प्रसिद्ध और आकर्षक घींदड़ का आयोजन इस बार भी मंगलपुरा के मुख्य गुवाड़ वार्ड सं. 7 में शुरू होने जा रही है। इस घींदड़- 2025 का आयोजन घूमर सेवा समिति, मंगलपुरा के तत्वावधान में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा। घींदड़ का समय प्रतिदिन सायं 7.30 बजे से रहेगा। होलिका दहन कार्यक्रम मंगलपुरा में होली का दहन 13 मार्च को रात्रि 11.15 बजे किया जाएगा। घींदड़ कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का सम्मान प्रतिदिन किया जाएगा। इसमें चंग वादन पर मधुर होली गीतों का गायन, अलौकिक श्रृंगार व अलग-अलग वेश-भूषा के आधार पर किया जाएगा।
