लाडनूं के रैगर समाज की श्मशान भूमि में नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन, श्मशान भूमि में 2 लाख की लागत से कमरा बनाकर पिता की स्मृति में किया समाज को समर्पित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के रैगर समाज की श्मशान भूमि में नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन,

श्मशान भूमि में 2 लाख की लागत से कमरा बनाकर पिता की स्मृति में किया समाज को समर्पित

रामसिंह रैगर, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय रैगर समाज श्मशान भूमि में बनवाए गए कमरे को रविवार को समाज को समर्पित किया गया। यह कमरा चन्द्राराम पुत्र हेमाराम मुसलपुरिया की स्मृति में उनकी पत्नी मोहनी देवी व पुत्र प्रभुदयाल रेगर, हजारीमल, रामेश्वरलाल, शंकरलाल ने करीब 2 लाख रुपये की लागत से निर्माण करवाया। रविवार को यह नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन फीता काट कर मोहनी देवी, प्रभुदयाल, हजारीमल, शंकरलाल, जयनारायण रेगर, अमित, लोकेश आदि ने किया। प्रभुदयाल रैगर ने इस कमरे की चाबी समाज के मौजीज लोगों के सुपुर्द की। इस अवसर पर रैगर समाज के अध्यक्ष हनुमानमल फुलवारिया, नोरतनमल तुनगरिया, पूर्व पार्षद रुघाराम मौर्य, कालूराम फुलवारिया, झूमरमल मौर्य, पार्षद बाबूलाल सबलानिया, गंगाराम रेगर, रामसिंह रेगर, चैनाराम जूनवाल, कन्हैयालाल धौलपुरिया, चतराराम तुनगरिया, ओमप्रकाश सबलानिया, मोहनलाल मुसलपुरिया, भागीरथ राम फुलवारिया, छिगनाराम मौर्य, मदनलाल पटवारी, मेहरामाराम तुनगरिया, मेघराज मुसलपुरिया, केवलचन्द तुनगरिया, प्रकाशचन्द मौर्य, लालचंद तुनगरिया, घनश्याम मुसलपुरिया, महेन्द्र तुनगरिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, मांगीलाल फुलवारिया, तुलसीराम, विनोद कुमार, ललित, कमल आदि उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements