लाडनूं के रैगर समाज की श्मशान भूमि में नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन,
श्मशान भूमि में 2 लाख की लागत से कमरा बनाकर पिता की स्मृति में किया समाज को समर्पित
रामसिंह रैगर, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय रैगर समाज श्मशान भूमि में बनवाए गए कमरे को रविवार को समाज को समर्पित किया गया। यह कमरा चन्द्राराम पुत्र हेमाराम मुसलपुरिया की स्मृति में उनकी पत्नी मोहनी देवी व पुत्र प्रभुदयाल रेगर, हजारीमल, रामेश्वरलाल, शंकरलाल ने करीब 2 लाख रुपये की लागत से निर्माण करवाया। रविवार को यह नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन फीता काट कर मोहनी देवी, प्रभुदयाल, हजारीमल, शंकरलाल, जयनारायण रेगर, अमित, लोकेश आदि ने किया। प्रभुदयाल रैगर ने इस कमरे की चाबी समाज के मौजीज लोगों के सुपुर्द की। इस अवसर पर रैगर समाज के अध्यक्ष हनुमानमल फुलवारिया, नोरतनमल तुनगरिया, पूर्व पार्षद रुघाराम मौर्य, कालूराम फुलवारिया, झूमरमल मौर्य, पार्षद बाबूलाल सबलानिया, गंगाराम रेगर, रामसिंह रेगर, चैनाराम जूनवाल, कन्हैयालाल धौलपुरिया, चतराराम तुनगरिया, ओमप्रकाश सबलानिया, मोहनलाल मुसलपुरिया, भागीरथ राम फुलवारिया, छिगनाराम मौर्य, मदनलाल पटवारी, मेहरामाराम तुनगरिया, मेघराज मुसलपुरिया, केवलचन्द तुनगरिया, प्रकाशचन्द मौर्य, लालचंद तुनगरिया, घनश्याम मुसलपुरिया, महेन्द्र तुनगरिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, मांगीलाल फुलवारिया, तुलसीराम, विनोद कुमार, ललित, कमल आदि उपस्थित रहे।
