सिंघाना की सरकारी स्कूल में स्मार्ट बोर्ड के लिये भामाशाह खेताराम भाकर ने दिये एक लाख
शकील अ. उस्मानी, पत्रकार। डीडवाना (kalamkala.in)। निकटवर्ती सिंघाना ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को समाज सेवक और पूर्व सेनाधिकारी खेताराम भाकर ने अपनी पत्नी जेठी देवी की पुण्यतिथि पर घोषित 1 लाख राशि का चैक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाना की एसडीएमसी को स्मार्ट बोर्ड निर्माण के लिए सौंपा। साथ ही इस अवसर पर 95 वर्षीय खेताराम भाकर की पुत्रवधु और पीएमश्री राजकीय जवाहर स्कूल कुचामन सिटी की प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने भी 10 हज़ार रुपये ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय को भेंट किए। प्राचार्य और पीईईओ छोटू राम ने बताया कि इस मौके पर उपप्राचार्य श्रवण राम, रामनिवास खोखर, सुरेंद्र सिंह, सैयद ईमरान अली, गोविंद स्वामी, किशन प्रजापत, उम्मेद भाकर, राजेंद्र जानू, हरेंद्र, सुरेश, मुकेश सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
