नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया,

पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना निम्बी जोधा के अन्तर्गत एक नाबालिग लड़की के अपहरण व सामूहिक बलात्कार के प्रकरण में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक तफ्तीश करके 3 आरोपियों को दबोचा है, जिनमें से एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है। इन 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उस 1 अवयस्क आरोपी (विधि से संघर्षरत बालक) को निरूद्ध किया गया है। इस मामले में कुल 4 आरोपियों द्वारा 6 माह पूर्व पीड़िता का अपहरण पिकअप वाहन से करके उसे सूनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और उसके वीडियो भी बना लिए थे। इसके बाद मुख्य आरोपी पुलकित मंडा ढींगसरी ने तीन साथियों के साथ मिलकर कर नाबालिग लड़की का खेत में बकरियां चराती हुई का अपहरण कर पिकअप वाहन से ले जाकर पुलकित सहित तीन जनों ने दुष्कर्म किया। बाद में वीडियो की धमकी देकर पुलकित व एक पांचवें मुलजिम ने उससे 50 हजार रुपए ब्लेकमेलिंग के रूप में वसूले थे। 50 हजार और नहीं मिलने पर मुलजिम ने वीडियो वायरल कर दिया। इसका प्रकरण निम्बी जोधां पुलिस थाने में पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज करवाया गया था।

पुलकित मंडा और उसके तीन साथी थे अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म में शामिल

इस प्रकरण में 11 मार्च को पेश रिपोर्ट में पीड़िता के पिता द्वारा बताया गया कि उसकी पुत्री ने उसे बताया कि करीब 6 माह पूर्व वह खेत में बकरियां चरा रही थी, तब ढिंगसरी निवासी पुलकित मण्डा व उसके तीन साथी पिकअप गाड़ी लेकर आये और उसको अपनी गाड़ी में डालकर ले गये और सूनसान जगह ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर डराकर बारी-बारी से आरोपी पुलकित मण्डा व उनके दो साथियो ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद पुलकित मण्डा व एक अनजान लड़का आये, उस समय उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर से वे 50 हजार रूपये ले गये तथा फिर 50 हजार रूपये की मांग की, तो घर पर रूपये नहीं होने से अभियुक्तों को रूपये नहीं दिये, तब मुल्जिम पुलकित मण्डा व उनके साथियों ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा नम्बर 29/2025 दिनांक 11.03.2025 अन्तर्गत धारा 137 (2), 70 (2), 308 (2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट व, 67 आईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी विक्की नागपाल द्वारा शुरु की गई।

दबिश देकर पुलिस ने तीन को दबोचा

इस प्रकरण में घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया जाकर फील्ड आसूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपियों को नामजद कर संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। आरोपी देवराज व देवेन्द्र सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की जाकर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया व विधि के विरूद्ध संघर्षरत एक बालक से प्रकरण में अनुसंधान कर उसे निरूद्ध किया गया।

इस पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई 

इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा डीडवाना तथा वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में निम्बी जोधां के थानाधिकारी रामेश्वरलाल (उप निरीक्षक) ने मय जाप्ता त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया व एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया। इस प्रकरण में कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम में लाडनूं थानाधिकारी महिराम विश्नोई (पुलिस निरीक्षक), थानाधिकारी निम्बी जोधां रामेश्वरलाल (उप निरीक्षक), निम्बी जोधां पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल भगवान सिंह (1084), पुलिस थाना निम्बी जोधा के आसूचना अधिकारी कांस्टेबल राजकुमार (1379), कांस्टेबल जसुराम (1524), बृजगोपाल (2033), कृष्ण कुमार (1975), शिवकरण (248), बेनीगोपाल (1198), वृत कार्यालय लाडनूं के कांस्टेबल गोपालराम (1164) व पुसाराम (2071), लाडनूं पुलिस थाने के कांस्टेबल किशोर (1832) और सुखाराम (1860) शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements