मंगलपुरा के पूर्व सरपंच श्यामलाल तंवर की प्रतिमा का अनावरण किया,
राजकीय विद्यालय में हुआ समारोह का आयोजन
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम मंगलपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व सरपंच समाजसेवी श्यामलाल तंवर की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह शुक्रवार को सरपंच ने चम्पालाल मेघवाल की विशेष उपस्थिति में किया गया। विधिवत पूजा-अर्चना के साथ स्व. श्यामलाल तंवर की मूर्ति का गणमान्य लोगों ने अनावरण किया।
प्रतिमा से मिलेगी बच्चों को सदैव प्रेरणा
अनावरण समारोह में सैनिक संघ के अध्यक्ष कैशाराम हुड्डा ने स्व. तंवर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें समाज का सच्चा सेवक बताया। उन्होंने कहा कि स्व. तंवर की यह मूर्ति बच्चों को हमेशा अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करेगी रहेगी। ऑल इंडिया माली सैनी समाज राजस्थान के महामंत्री डॉ. वीरेंद्र भाटी मंगल ने मंगलपुरा के पूर्व सरपंच स्व. श्यामलाल तंवर के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनसे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने स्व. तंवर समाजसेवा को समर्पित एक संघर्षशील व्यक्तित्व बताया।अनावरण समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के रूपाराम टाक, विद्यालय के प्रतिनिधि द्वारका प्रसाद स्वामी आदि ने भी अपने विचार रखे।
प्रवेश द्वार व स्टेज के टीनशैड का करवाया था निर्माण
मंगलपुरा के इस मेगा हाइवे स्थित विद्यालय में पूर्व सरपंच स्व. श्यामलाल तंवर के पुत्र महावीर प्रसाद तंवर, रामनिवास तंवर व कन्हैयालाल तंवर द्वारा विशाल प्रवेश द्वार के निर्माण के साथ बड़े स्टेज के लिए टीनशेड बनाकर विद्यालय व गांव को समर्पित किया था। पूर्व सरपंच स्व. श्याम लाल तंवर के पुत्र महावीर प्रसाद तंवर (जलदाय विभाग) का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके कार्यों को याद करते हुए समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने तंवर परिवार द्वारा तन, मन, धन से किए किए इस सहयोग के लिए सराहना की।
इन सबकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में बंशीधर सुईवाल, चम्पालाल भाटी, संतोष भोजक, बाबूलाल टाक, भंवरलाल महावर, दुलीचंद टाक, भंवरलाल तंवर, प्रेमसुख तंवर, कन्हैयालाल तंवर, विशाल तंवर, तोलाराम मारोठिया, माली समाज अध्यक्ष जंवरीमल पंवार, हनुमंत सिंह परिहार, नोरतनमल टाक, सागरमल भाटी सहित तंवर परिवार के सदस्य मौजूद रहे। समारोह में परिवार की ओर से ताराचंद तंवर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
