लाडनूं में चिकित्सा सेवाओं में एक नये अध्याय की शुरुआत, नवदीप होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रहेंगी बड़े शहरों की आधुनिकतम सुविधाएं,
विश्वगुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद जी, महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर महाराज और शाहपुरा के रामस्नेही संत धीराराम जी महाराज के सान्निध्य में होगा शुभारम्भ
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं शहर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यहां राहूगेट के पास तेली रोड पर अत्याधुनिक सुविधाओं और मंजे हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सहित नवीन उपक्रम ‘नवदीप होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर’ की ओपनिंग होने जा रही है। अब यहां के लोगों को किसी बड़े शहर की तरफ रुख नहीं करना होगा। नवदीप हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का भव्य शुभारम्भ रामनवमी के सुअवसर पर 6 अप्रेल रविवार प्रातः 7.30 बजे किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर विश्वगुरु महामण्डलेश्वर श्री महेशवरानन्द पुरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर श्री ज्ञानेश्वरजी महाराज एवं रामस्नेही संत श्री धीरजरामजी महाराज का पावन सान्निध्य रहेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक उम्मेदसिंह चारण, उर्मिला कंवर, डॉ. नवदीप चारण, डॉ. दिव्या चारण व डॉ. नवज्योति चारण हैं। इस नवदीप होस्पिटल में सभी प्रकार के रोगों की उच्चतम चिकात्सकीय तकनीक, मशीनों और सिद्धहस्त चिकित्सकों के साथ मेडिकल स्टाफ की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
