लाडनूं में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा दे रही अवयस्क छात्रा को शिक्षक ने अश्लील तरीके से बार-बार छेड़ा,
रिपोर्ट दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई कर लाडनूं पुलिस ने आरोपी शिक्षक को दबोचा
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं क्षेत्र में हूं एक अत्यंत शर्मनाक वारदात में स्थानीय पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए उसका पटाक्षेप किया और स्थानीय परीक्षा केंन्द्र पर बोर्ड परीक्षा के दे रही नाबालिग छात्रा के साथ अनैतिक छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अध्यापक दुर्गाराम बीरड़ा को गिरफ्तार किया है।
परीक्षा दे रही छात्रा को अश्लील तरीके से छेड़ा
घटना के अनुसार 7 अप्रेल को लाडनूं निवासी एक अवयस्क बालिका के 5वीं कक्षा बोर्ड की परीक्षा देने जाने पर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा लेने वाले अध्यापक दुर्गादास द्वारा परीक्षा देते समय उस बालिका को बार-बार छाती पर हाथ लगाने और अनैतिक तरीके से उसके साथ छेड़छाड़ करके मानसिक प्रताड़ित करने के मामले में पीड़िता बालिका के भाई नै यह रिपोर्ट पुलिस को दी, जिसमें बताया गया है कि उसकी पीड़िता बहन रोते-रोते वापस घर आई, तो उन्हें सारे घटनाक्रम की जानकारी हुई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 59 दिनांक- 07.04.2025 को धारा- 75 (2) बीएनएस 7/8 पोक्सो एक्ट 2012 में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद द्वारा लाडनूं पुलिस थाना के थानाधिकारी महीराम बिश्नोई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। इस टीम नै त्वरित कार्रवाई करते हुऐ आरोपी शिक्षक दुर्गाराम
दुर्गाराम (56) पुत्र गोरधनराम जाट निवासी फिरवासी (थाना जसवन्तगढ) को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया।
इस पुलिस टीम ने की सफल कार्रवाई
इस प्रकरण में एसपी हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं वृताधिकारी विक्की नागपाल लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने अपनी टीम के सदस्यों हेड कांस्टेबल अगरचन्द, कांस्टेबल सुखाराम व अब्दुल शाकीर के प्रयासों से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक दुर्गाराम को दबोचने में सफलता प्राप्त की।
