भगवान महावीर की 2624वीं जयंती पर भव्य झांकियों के साथ निकाली प्रभात फेरी, कार्यक्रम आयोजित कर किया महावीर का गुणगान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भगवान महावीर की 2624वीं जयंती पर भव्य झांकियों के साथ निकाली प्रभात फेरी,

कार्यक्रम आयोजित कर किया महावीर का गुणगान

लाडनूं (kalamkala.in)।भगवान महावीर के जन्म जयंती महोत्सव पर भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी वृद्ध सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वीश्री कार्तिक यशा के मंगल पाठ से शुरू हुई। प्रभात फेरी में जैन ध्वज, नगाड़ा निशान एवं आठ रोचक झांकियों की प्रस्तुति के साथ भगवान महावीर के जन्मोत्सव को हर्ष और उल्लास से मनाया गया।
प्रभात फेरी को पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, सयाजसेवी भागचंद बरड़िया, जैन विश्व भारती के पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद लुंकड़, जैन विश्व भारती के उप मंत्री नवीन बैंगानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी मूल ठिकाने से शुरू होकर सेवगा चौक, नाहटा बास, बस स्टैंड, सुख सदन, सब्जी मंडी, पांचवी पट्टी, दूसरी पट्टी से होते हुए ऋषभ द्वार में संपन्न हुई। झांकियो में महावीर जन्म कल्याणक, चन्दनबाला का उद्धार, चंडकौशिक सर्प एवं ग्वाला द्वारा उपसर्ग, भगवान महावीर का समवसरण,(ज्ञानशाला के बच्चे, कन्या मंडल महिला मंडल) नशा मुक्ति (विमल विद्या विहार, स्कूल) पंचशील के सिद्धांत, (आदर्श बाल मंदिर) पर्यावरण संरक्षण अनेकता में एकता (आदर्श विद्या मंदिर) आदि झांकियों की प्रस्तुति हुई।
द्वितीय चरण में ऋषभ द्वार पहली पट्टी में वृद्ध सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री कार्तिक यशा के सान्निध्य में महावीर स्वामी की जन्म जयंती कार्यक्रम में महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। साध्वी खुशी प्रभा एवं रोहिणी प्रभा, साध्वी स्वास्तिक प्रभा, समणी नियोजिका मधुर प्रज्ञा ने अपने भाव व्यक्त किये। तेरापंथ सभा से मंत्री राकेश कोचर, ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका सपना भंसली, पार्षद रेणु कोचर, राहुल बैद, समता कोठारी ने भी अपने भाव अभिव्यक्ति किए। वृद्ध सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री कार्तिक यशा ने कार्यक्रम में कहा कि सदियां बीत गई लेकिन महावीर का नाम आज भी जीवित है। महावीर स्वामी ने शरीर, इंद्रिया बुद्धि और मन को खूब तपाया। अगर हम हीरा नहीं बन सकते हैं, तो व्यापारी तो बनें, अगर हम मकान नहीं बन सकते हैं, तो चार दीवारें तो बनें। तेरापंथ महिला मंडल मंत्री राज कोचर, प्रचार-प्रसार मंत्री मीनाक्षी चौरड़िया एवं टीम, ज्ञानशाला की टीम, तेरापंथ सभा से कोषाध्यक्ष महेंद्र बाफना का झाकियों को प्रस्तुत करने में अथक परिश्रम रहा। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, जैन विश्व भारती, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति लाडनूं, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, ओसवाल मित्र मंडल , नगरपालिका, पुलिस प्रशासन, यूनिवर्सिटी के सदस्य उपस्थित रहे। गुरुकुल एकेडमी, लक्की डिफेंस एकेडमी, बाल मंदिर स्कूल, विमल विद्या विहार स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, आदर्श बाल मंदिर स्कूल के अध्यापक एवं विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित रहे। काफी संख्या में श्रावक-श्राविका समाज मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन साध्वी युक्ति प्रभा ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं पुलिस ने पुलिस दिवस पर सहभोज का आयोजन कर समुदाय व पुलिस के बीच जगाया परस्पर सहयोग और सद्भाव, थाना परिसर में विद्यार्थियों को पुलिस की पूर्ण कार्यप्रणाली समझाई और साइबर सुरक्षा के लिए किया जागरूक

Advertisements
Advertisements
Advertisements
06:44