सिवरेज व स्वच्छता का महत्व समझाया और कार्य में सहयोग की अपील की
लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडिप) के ‘सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम’ के तहत अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार और अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में मदरसा मेड़तिया सिलावट माध्यमिक विद्यालय लाडनूं में सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए स्वच्छता की जानकारी दी गई। कैप रुडीप के असलम खान ने विद्यार्थियों को परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि सबके घरों में स्नानघर, रसोईघर व शौचालयों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इसलिए सीवर लाइन बिछाने में सभी को सकारात्मक सहयोग देना चाहिए। उन्होंने सीवरेज के फायदों के साथ ही सीवरेज की कार्य प्रणाली को समझाया। साथ ही उपभोक्ता सेवा केंद्र का उपयोग भी बताया। और उपचारित पानी के प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि जल हैं तो कल है, इसलिए पानी को व्यर्थ नहीं बहाये इसका सदुपयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्य हरिराम ने कहा कि यह अभियान लोगों के बीच स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। इसके तहत नागरिकों से अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया जाता है। उन्होंने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि सिवरेज प्रणाली द्वारा गंदे पानी का निस्तारण शहर से बाहर ले जाकर किया जाता है और उपचारित पानी का भी पुनः उपयोग किया जाता हैं। इससे नगर पालिका को आय होगी, जो शहर के विकास में काम आएगी। समस्त अध्यापकों सहित एसओटी रामकिशोर ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।
