लाडनूं के व्यापारियों ने क्षेत्र के घटते व्यवसाय को लेकर जताई चिंता, भाजपा नेता को ज्ञापन देकर दिए अनेक सुझाव, लाडनूं से विविध ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली बसों के संचालन की मांग के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र और कृषि मंडी की मांग भी उठाई और अनेक सुझाव प्रस्तुत किए

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के व्यापारियों ने क्षेत्र के घटते व्यवसाय को लेकर जताई चिंता, भाजपा नेता को ज्ञापन देकर दिए अनेक सुझाव,

लाडनूं से विविध ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली बसों के संचालन की मांग के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र और कृषि मंडी की मांग भी उठाई और अनेक सुझाव प्रस्तुत किए

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं चैंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापार संघ लाडनूं ने भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह से भेंट कर उनको ज्ञापन देकर लाडनूं क्षेत्र में व्यापार की बढ़ोतरी को लेकर सुझाव प्रस्तुत किए। ज्ञापन देने के साथ ही करणीसिंह ने व्यापारियों के साथ करणी निवास पैलेस में बैठक भी रखी और सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। व्यापारियों ने उन्हें अवगत करवाया कि लाडनूं क्षेत्र का व्यापार पूर्व में आस पास के क्षेत्र सुजानगढ़, डीडवाना आदि से बहुत ज्यादा था, लेकिन कुछ परिस्थितियों की वजह से यहां का व्यापार धीर-धीरे पिछड़ता गया और आज बहुत ही दयनीय स्थिति में पहुंच चुका है। यहां के औद्योगिक विकास और व्यापारिक विकास को बढ़ावा देने की दृष्टि से लाडनूं में इंडस्ट्रियल एरिया एवं कृषि मंडी दोनों की आवश्यकता है और इनकी मांगें लम्बे समय से चल रही थी, लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है।

इन मार्गों में बसों का नियमित शुरू करवाया जाए

इनके अलावा व्यापारियों ने क्षेत्र की व्यापारिक वृद्धि के लिए अनेक सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिनमें लाडनूं से डाबड़ी, लेड़ी, कसूम्बी, किशनपुरा, रोडू एवं मीठड़ी बस रूट पर बस चलाई जाए, तो इन क्षेत्रों के सभी लोगों का आवागमन लाडनूं तक सुगम हो पाएगा और इससे व्यापार में वृद्धि होगी। साथ ही लाडनूं से सुनारी, सारोठिया, पारेवड़ा, ऊंठवाला फांटा, इयांरा, जसरासर एवं नोखा तक बस सेवा शुरू होने से इन क्षेत्रों के आम लोगों का भी लाडनूं में आवागमन सुगम हो जाएगा और व्यापार में वृद्धि होगी। इसी रूट में जसरासर से आगे बीकानेर के लिए भी बस चलायी जा सकती है। इनके अलावा लाडनूं से सुनारी, खारा, मालकसर, जिली, गैडाप, जोगलसर से लालगढ़ के लिए बस संचालन किया जाने से लाडनूं क्षेत्र के व्यापार में वृद्धि हो सकती है।

औद्योगिक क्षेत्र व कृषि मंडी स्थापित हो

व्यापारियों ने सुझाव दिया है कि लाडनूं में कृषि मंडी एवं इंडस्ट्रियल एरिया दोनों ही बहुत दिनों से पेंडिंग चल रहे हैं, इनके लिए सही तरह से कार्यवाही करवाई जाकर औद्योगिक क्षेत्र और कृषि उपज मंडी की स्थापना करवाई जाकर लाडनूं के व्यापार को उछाला दिया जा सकता है।

बाजार में शीघ्र बने सुलभ शौचालय

इनके साथ ही व्यापारियों ने मांग उठाई कि लाडनूं के बाजार में कोई सुलभ शौचालय नहीं है, जिसकी पूरी आवश्यकता बनी हुई है। महिलाओं को तो इसे लेकर बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कि यह विडम्बना ही है कि अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ है। जबकि इस आवश्यकता की पूर्ति अतिशीघ्र और प्राथमिकता से की जानी जरूरी है। इसके बनने से लाडनूं के बाजार की एक बहुत बड़ी समास्या का हल संभव हो सकता है।

बस स्टैंड को पर्याप्त उछाला दिया जाए

व्यापारियों का यह कहना भी रहा कि लाडनूं के बस स्टैंड चौक सुखदेव आश्रम के सामने बारिश के दिनों में पानी का भराव एवं कीचड़ बहुत ही ज्यादा हो जाता है, यात्रियों और बसों आदि को वहां पानी के भराव और कीचड़ के कारण बहुत कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बस स्टैंड चौक को जितनी जरुरत हो, उतना उछाला दिया जाकर ऊपर उठा कर बनाया जाना चाहिए।

सब्जी का कचरा फ़ेंके जाने से परेशानी

व्यापारियों ने एक मसला यह भी उठाया है, जिसमें सब्जी विक्रेताओं और बेसहारा गोवंश के कारण होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए उनके सुधार की मांग की गई है‌। उन्होंने बताया है कि लाडनूं के राहूगेट क्षेत्र के छोटे थड़ीधारकों व ठेला चालक सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़ी-गली सब्जी व अन्य कचरा वहीं बस स्टैंड व राहूगेट के आस-पास ही इधर उधर डाल दिए जाने की वजह से वहां बड़ी संख्या में गोवंश सांड इकट्ठे हो जाते हैं। इनमें आयेदिन लड़ाई-भिड़ंत होती रहती है, जिसकी वजह से कई बार लोग घायल-चोटिल भी हो जाते हैं।

बस स्टैंड के डिवाइडर का सौंदर्यकरण हो

व्यापारी वर्ग ने मार्केट व शहर के सौंदर्यीकरण को भी आवश्यक माना है। उन्होंने बताया कि शहर में अशोक स्तंभ प्याऊ से शनि मंदिर तिराहा तक जो रोड-डिवाइडर बना हुआ है, वो टूट चुका है। इस डिवाइडर के ऊपर 4 फीट हाइट पर लोहे का जाल बना कर उसमें पेड़ लगा कर सौन्दर्यकरण किया जा सकता है और उससे जो दूसरी साइड है, उसमें आना-जाना भी आसान हो जाएगा। उन्होंने अपने इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और इनके समाधान की दिशा में प्रयास करके लाडनूं क्षेत्र के व्यापार में वृद्धि करने में सहायक बनने का विश्वास व्यक्त किया है।

इन सबकी रही उपस्थिति

इस भेंट व बैठक में शामिल रहे लोगों में लाडनूं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयोजक सुशील पीपलवा, व्यापार संघ के गोविन्द सिंह छपारा, बृजेश माहेश्वरी, सुरेश जाजू, कैलाश घोड़ेला, दीनदयाल पंसारी, विजय चौहान, मोहन सिंह चौहान, पवन माहेश्वरी, रामेश्वर सोनी, रमेश कुमार अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, हंसराज सोनी, सुशील कुमार दाधीच, मनोज कुमार अग्रवाल, आशीष कुमार अग्रवाल आदि के अलावा गौतमदत्त शास्त्री, गोविन्द सिंह कसूम्बी, संजय बारासा, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान पत्रिका के माउंट आबू के पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ नगर पालिका के निलम्बित कार्मिकों द्वारा मारपीट की निंदा करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग, आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन