डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय जनता पार्टी कसूम्बी मंडल के जसवंतगढ़ शक्ति केंद्र पर आदर्श विद्या मंदिर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, कार्य और विचारों पर प्रकाश डाला गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मनीष ओझा व डॉ. ओम प्रकाश चौधरी मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार सारस्वत ने किया। इस अवसर पर गोविंद सिंह कसूम्बी, संपत शर्मा, कैलाश टेलर, चंपालाल माली, ओम प्रकाश सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
