सीए फाइनल परीक्षा में लाडनूं के युवाओं ने गाड़े झंडे,
लाडनूं के अंकित खटेड़, सुनीता बिश्नोई किशन शर्मा व शीतल शर्मा, जसवंतगढ़ की निशा, शुभम, कीर्ति सोनी, ऋषभ करवा, दीपक व योगिता सी.ए. बने
लाडनूं (kalamkala.in)। आईसीएआई द्वारा घोषित सीए फाइनल के परीक्षा परिणामों में क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक युवाओं ने सफलता प्राप्त की है। इस तरह सीए में लाडनूं ने झंडे गाड़ दिए हैं। लाडनूं नगर के अंकित खटेड़ ने सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। अंकित भारतीय समाज के संस्थापक स्व. मेघराज खटेड़ का पौत्र तथा वरिष्ठ पत्रकार आलोक खटेड़ का पुत्र है। उसे सीए बनने पर साथी छात्रों के अलावा समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। लाडनूं निवासी सुनीता बिश्नोई पुत्री हरि किशन बिश्नोई ने भी सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर लाडनूं का गौरव बढ़ाया है। लाडनूं के सीए नीतेश माथुर के मार्गदर्शन में सुनीता सहित लगभग एक दर्जन विद्यार्थी सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। लाडनूं के जुगल किशोर शर्मा के पुत्र व पुत्री दोनों ने सीएम फाइनल एक्जाम को उत्तीर्ण किया है। ये दोनों भाई-बहन हैं- किशन शर्मा व शीतल शर्मा हैं। जसवंतगढ़ से अब तक 100 से अधिक युवा सी.ए. बन चुके हैं। और अब इस चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में फिर से काफी युवा सफल रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार जसवंतगढ़ के सत्यनारायण जांगिड़ की पुत्री निशा, रतन लाल झंवर के पुत्र शुभम, गोपाल सोनी की पुत्री कीर्ति, जगदीश करवा के पुत्र ऋषभ, गौरीशंकर के पुत्र दीपक और योगिता पुत्री शंकर गग्गड़ ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा उतीर्ण की है।
