Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

आजादी का अमृत महोत्सव- पुलिस महकमे ने लाडनूं में फिर किया नवाचार,

राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर गूंजे देशभक्ति के तराने, नाचे-झूमे लोग और जमकर हुई आतिशबाजी, शहीदों के परिजनों व भामाशाहों का सम्मान
लाडनूं। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर रविवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर युवा मंच व स्थानीय पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में यहां बस स्टैंड पर देशभक्ति का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जहां बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय तथा अन्य विभिन्न कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी और देशभक्ति के तराने गूंजे, जिन्हें सुनकर-देखकर दर्शक नाचने-झूमने लगे, वहीं विशिष्ट जनों का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। कलाकारों द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों में ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’, ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’, ‘ये मेरी जमीं महफूज रहे’ आदि देशभक्ति गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर लोगों में उत्साह इतना अधिक छा गया कि उन्होंने वहा जमकर भरपूर आतिशबाजी भी की।

वीरांगनाओं व भामाशाहों का सम्मान

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों, नगर पालिका के सफाई कर्मियों, अस्पताल परिसर में स्वच्छता सेनानी की तरह काम करने वाले कार्मिकों आदि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कुल 72 लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए या सम्मानित किया गया। इनमे सांसी समाज के जूते पॉलिश करने वाले, मोची का काम करने वाले, नगरपालिका के 11 सफाई कर्मचारी, मृत पशु उठाने वाले कर्मचारी, सरकारी हॉस्पिटल के सफाई कर्मचारी, स्वतंत्रता सेनानी, एक्स आर्मी कर्मी, राजस्थान पत्रिका के हाकर बालचंद यादव व दैनिक भास्कर के हाकर सुशील शर्मा का सम्मान भी किया गया। इनके अलावा मुख्या रूप से शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं व परिवार जनों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। विधायक मुकेश भाकर, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल, तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मूलचंद चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिंट, दलित नेता कालूराम गैनाणा आदि ने वीरांगनाओं के अलावा भामाशाहों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा मंच ने विधायक मुकेश भाकर का भी अभिनंदन किया।


सीआई कमांडो का नवाचारों की श्रृंखला की एक श्रेष्ठ प्रस्तुति
लाडनूं में स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय सामाजिक संस्था युवक परिषद द्वारा प्रतिवर्ष भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां सुखदेव आश्रम के तोलाराम जैन सभागार में आयोजित किए जाने की श्रृंखला रही थी, जिसके बंद होने के पश्चात पहली बार आयोजित किए गए इस देशभक्ति कार्यक्रम को युवा मंच ही नहीं बल्कि आम लोगों ने थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो का नवाचार बताया और इसकी जमकर सराहना की। गौरतलब है कि होली के अवसर पर पुलिस की तरफ से ऐसा ही एक भव्य कार्यक्रम गांधी चौक में सार्वजनिक रूप से आयोजित किया जा चुका, जिसकी भी सभी तरफ से सराहनला की गई थी। इसके अलावा नववर्ष पर लोगों को पिश्ता-बादाम का गर्म दूध पिलाना, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को पुलिस की ओर से सम्मानित करना, बिना दहेज के शादी करने वाले दूल्हे व उसके पिता का पुलिस की ओर से सम्मान करना आदि अनगिन ऐसे नवाचार कार्य हैं, जिनकी प्रशंसा यहां का आम नागरिक तो करता ही है, साथ ही पूरा पुलिस महकमा भी उनकी सराहना अवश्य करता है।
इस अवसर पर विधायक मुकेश भाकर, समाजसेवी सुरजाराम भाकर, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां, पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ीट, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, गांधी दर्शन समिति की सदस्या पार्षद सुमित्रा आर्य, पार्षद लुणकरण शर्मा, पार्षद मुनसब खां, राजूदान चारण, जगदीश पारीक, शंकर आकाश, सुनीता वर्मा, रेनू कोचर, नरेन्द्र भुतोडीया, नरेन्द्र भोजक, उम्मेदसिंह चारण, मुरलीधर सोनी, नाथूराम कालेरा, देवाराम पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy