नि:शुल्क आई कैंप मे 152 की नेत्र जांच और 27 का चयन ऑपरेशन के लिए
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी रिपोर्टर)। अमन वैलफेयर सोसाइटी द्वारा चतुर्थ आई कैंप का आयोजन शेखावाटी डाइग्नोस्टिक सेंटर पर किया गया, जिसमें शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की चिकित्सकीय टीम द्वारा 152 लोगो की नेत्र जांच की गई, जिसमें से 27 मरीजों का चयन मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये किया गया है। उन सबका नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। इस अवसर पर पिछले महीने ऑपरेशन किये गए 107 रोगियों को नि:शुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया। इस आई कैंप में अमन के. हसन चौहान, मेहमूद भाटी, हाफिज उसामा, साकीर सोलंकी, सदीक पंवार, सिराज चौहान, याक़ूब बेहलीम, अब्दुल रहमान, भंवर खान, जाकीर मलवान, हसमुदीन कारीगर, सफी खिलजी, बिलाल मुग़ल, अकरम मलवान, जाकीर बंगाली, तौफीक खिलजी, मोईन खान, यूनुस सीकर, अफरान खिलजी, महबूब खिलजी आदि मौजूद रहे।