एलआईसी अभिकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा
फतेहपुर (बाबूलाल सैनी रिपोर्टर)। एलआईसी ऑफ इंडिया की स्थानीय एजेंट यूनियन लियाफी की अखिल भारतीय कमेटी के आव्हान पर स्थानीय कमेटी ने शाखा कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना प्रदर्शन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान नव व्यवसाय सहित सभी तरह के बीमा से संबंधित कार्यों का उन्होंने बहिष्कार किया।
स्थानीय लियाफी कमेटी के सचिव महेश कस्वां ने बताया कि पिछले काफी समय से अखिल भारतीय स्तर पर एलआईसी अभिकर्ता पाॅलिसीधारक का बोनस बढ़ाने, प्रीमियर पर जीएसटी हटाने, पाॅलिसी ऋण के ब्याज को कम करने एजेंटों की ग्रेच्युटी बढ़ाने, समूह बीमा का प्रीमियम कम करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह धरना प्रदर्शन व बहिष्कार शाखा कार्यालय के बाहर 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। गुरुवार को हुए धरने प्रदर्शन में सुगन सिंह मील, श्रवण डूडी, नरेन्द्र बाटड़, भंवरलाल जांगिड़, ओमप्रकाश बुरड़क, नेमीचंद थालौड़, ओमप्रकाश ढाका, सुभाष छबरवाल, बृजलाल, मुकेश जाखड़, भवानी शंकर शर्मा, महेंद्र कुमार , भगवान सिंह, जयप्रकाश सोनी, भंवरलाल जांगिड़, सुभाष कड़वासरा, भंवर लाल, भगवान सिंह, बजरंग सिंह, सुभाष पुनिया, भंवर लाल थालौड़, भोपाल सिंह, गोमाराम सहित काफी अभिकर्ता शामिल हुए।