जारोड़ा, डांगावास, ढायरिया और आकेली-बी रहे विजेता, ढायरिया ने मात्र एक रन से जीता रोमांचक मुकाबला
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। भोमियासा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गांव रूण में बुधवार रात्रि में चार मैच हुए। एंपायर रामू लामरोड, महेंद्र बापोड़िया, दरियाव भाकर, नाथूराम गोलिया ने बताया कि पहले मैच में जारोड़ा और मेड़तारोड आरडी के बीच में हुआ, जिसमें जारोड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए और जवाब में मेड़ता रोड की टीम 68 रन ही बना पाई और 22 रन से यह मैच जारोड़ा ने जीत लिया, जिसमें मैन ऑफ द मैच रवि बिश्नोई रहे। दूसरे मैच में डांगावास और पालड़ी जोधा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पालड़ी जोधा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए जवाब में डांगावास की टीम ने मैच को एकतरफा करते हुए 10 विकेट से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच सुशील रहे। तीसरे मैच में ढायरिया और गवालू के बीच बेहद रोमांचक और कांटेदार मुकाबला हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ढायरिया की टीम ने 87 रन बनाए और जवाब में गवालू की टीम ने भरसक कोशिश करते हुए 86 रन ही बना पाई और एक रन से ढायरिया ने यह मैच अपनी झोली में डाल लिया, इसमें मैन ऑफ द मैच दिनेश गालवा रहे। चौथे मैच में आकेली और नोखा चांदावता के बीच टक्कर हुई, जिसमें आकेली बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए और जवाब में नोखा चांदावता की टीम 88 रन ही बना पाई और यह मैच आकेली बी ने 7 रन से जीत लिया और इसमें मैन ऑफ द मैच बी आर इनाणिया रहे। प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले कुलदीप सर्वा, इसाक लोहार, धर्माराम लालरिया, राहुल जावा और श्रीकृष्ण सेवक ने बताया कि रोजाना इन मैचों में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए युवा व्यवसायी दामोदर लखारा ने पूरी टूर्नामेंट में कोई भी टीम का खिलाड़ी अगर मैडन औवर निकालने पर अपनी ओर से 500, इसी प्रकार कोई भी गेंदबाज हैट्रिक विकेट लेता है तो 1100 रुपए तथा कोई भी खिलाड़ी एक ओवर में चार चौके या छक्के लगाता है तो 1100 को रुपए अपनी ओर से देने की घोषणा की। इंदोकली सिटी की टीम की जीत की खुशी पर कप्तान को 500 रूपये रामरतन भालिया ने दिल्ली में ऑनलाइन मैच देखते हुए और टीम का हौसला बढ़ाते हुए दिए। इस नाइट सीरीज का प्रसारण हुकमाराम द्वारा ‘आपणो मंच’ लाइव से होने पर कई दर्शक देश विदेश से जुड़ रहे हैं।